उत्तर प्रदेश

धौरेरा ग्राम पंचायत भवन में पौधरोपण किए

– ग्राम प्रधान ने पौधों की देखरेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी ली

औरैया, 04 सितम्बर। एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए पौधरोपण अभियान लक्ष्य 5100 के अंतर्गत रविवार को पौधारोपण किया गया। समिति के सदस्यों ने ग्राम जनेतपुर की ग्राम पंचायत धौरेरा के पंचायत भवन प्रांगण में आंवला, बेलपत्र, हरसिंगार, गुड़हल, चांदनी, समी, आम, मीठा नीम, चितवन, पकड़िया, कड़हल व अशोक आदि के पौधों का पौधरोपण किया। पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान श्रीमती संजू को सौंपी गई।

पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूलों, सार्वजनिक पार्कों, यमुना तट, महाविद्यालयों, यमुना तट मार्ग, सार्वजनिक मार्गों तथा स्थानों पर प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर जीवनधारा पौधारोपण अभियान लक्ष्य 5100 के तहत पौधारोपण किया जाता है। समिति के सदस्यों द्वारा जन सहयोग से लक्ष्य को पूरा किया जाता है। अभी तक समिति द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृहद पौधा रोपण किया गया, जबकि पौधरोपण अभियान निरंतर जारी है। आगामी 15 अक्टूबर 2022 तक लक्ष्य पूरा होने की संभावना है।

समिति के संस्थापक ने बताया कि नशे के दुष्परिणामों को दृष्टिगत ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति राज किशोर ने बताया कि समिति द्वारा वास्तविक रुप से धरातल पर जनहित के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय व सराहनीय हैं।

कार्यक्रम को रमेश प्रजापति हेलमेट बाबा आदि ग्रामीण बंधुओं ने संबोधित किया। अभियान के समापन पर प्रधानपति राज किशोर उर्फ टिल्लू तथा विनोद कुमार यादव उर्फ कल्लू ने समिति द्वारा जनहित में संचालित बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने उनका हृदय से अभिनंदन किया। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त राकेश गुप्ता, सभासद छैया त्रिपाठी, रानू पोरवाल, अर्पित दुबे एडवोकेट, आदित्य पोरवाल, अनूप बिश्नोई, कपिल गुप्ता, आनन्द गुप्ता (डाबर), संजय अग्रवाल, श्याम सिंह, मोहित अग्रवाल(लकी), जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, ऋषभ पोरवाल, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, राजकिशोर, विनय कुमार, मोहर सिंह, देवेंद्र गुप्ता, सतीश पोरवाल आदि पर्यावरण प्रहरी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker