हरियाणा

स्कूल बस पर हमले के विरोध में एसपी से मिले स्कूल संचालक, सख्त कार्रवाई की मांग

फतेहाबाद

स्कॉलर्स स्कूल की बस पर गत दिवस हमले व दो तीन अन्य स्कूल बसों को गुंडों द्वारा रोकने के प्रयास को लेकर निसा के सदस्यों ने मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भौरिया को ज्ञापन सौंपा और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर कुलभूषण शर्मा ने बताया कि गत दिवस दोपहर लगभग अढाई बजे फतेहाबाद शहर की मातूराम कॉलोनी के समीप कुछ शरारती तत्वों द्वारा स्कूल बसें के ड्राइवरों को रोका व धमकाया गया। यही नहीं स्कॉलर कॉन्वेंट स्कूल की बस पर तलवार व लोहे की पाइपों से हमला किया गया, जिसमें स्कूल ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए स्वयं को व बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि इस हमले में बस का शीशा टूटा व स्कूल बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रहा कि बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई।

उन्होंने बताया कि यह परीक्षाओं का समय है और इस हमले के बाद स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल है। जब तक बच्चे भयमुक्त नहीं होंगे तो वह परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे। उन्होंने एसपी से मांग की कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करके उनको सख्त सजा दें।

इस अवसर पर एसपी ने स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि वह बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। ऐसे आपराधिक किस्म के लोगों को पकड़ना व बच्चों की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है, जिसके लिए वह निश्चिंत हो जाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर विजय निर्मोही, शैलेन भास्कर,गुलाब सुंडा, पुरषोत्तम जिंदल, केके अरोड़ा, राजेन्द्र शर्मा, अंगद ढिंगसरा, अंशुल तनेजा, हरदीप याना, अंशुल चराईपौत्रा, शैलेन्द्र गोस्वामी, टीडी मैहता, संजय तनेजा, दर्शन मैहता, ओमप्रकाश बिश्नोई, सतपाल बिश्नोई, श्रवण राव, सुभाष सीवर, महेन्द्र मदान, बलवंत शर्मा, प्रीतक चौधरी, तरसेम जिंदल, सुशील शर्मा, राजेन्द्र बिश्नोई, दीपक नारंग, नरेन्द्र कुमार, विजय गर्ग, उग्रसैन, अशोक कुमार, सतीश कुमार, मंजीत सहित जिलाभर के अनेक स्कूल संचालक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker