हरियाणा

हिसार : नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जमकर दिखाए पंच

हिसार, 31 दिसम्बर। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में शनिवार को शुरू हुई छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जमकर पंच दिखाए। शहर में पहली बार हो रही नेशनल चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का दमखम देखने को शहरवासी भी काफी संख्या में पहुंचे। प्रतियोगिताओं के मुकाबले देर रात तक जारी रहे।

निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने सुबह किया जबकि हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान देर शाम तक हुए मुकाबलों में रिंग प्रथम में गोविंद साहनी विजयी रहे। उन्होंने गुजरात के जेनिस पटेल को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में जम्मू कश्मीर के मानसिंह विजयी रहे। प्रतियोगिता में यूपी के विकास सिंह, मध्यप्रदेश के रूचिर श्रीवेश, मिजोरम के जोरम मुन्ना, दिल्ली के अंचित शर्मा, हरियाणा के प्रियेंदु डबास, राजस्थान के सूरजभान सिंह ने भी अपने—अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। इसी तरह मिजोरम के लालरूटफला, असम के बुलेन बुरागोहीन, आरएसवीपी के सचिन, चंडीगढ़ के राहुल व तेलंगाना के सावियो माइकल ने अपने—अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।

ओमबीर हुड्डा के अनुसार रिंग द्वितीय में अरूणाचल के हेलीताना तारा, बंगाल के सूरज रोहथ, दिल्ली के नीरज स्वामी, एसएससीबी के मनीष कौशिक, अरूणाचल प्रदेश के संदीप धोनी, रोहित निंगाहगन सिंह, निसचाया, हरियाणा के अमन दुहन, अरूणाचल के चित्रानंद येरनिनती अपने—अपने मुकाबलों में विजयी रहे। इसी तरह यूपी के सक्षम सिंह, उत्तराखंड के पवन पेंगते, आरएससी के सचिन, मिजोरम के मालसामतलूंगा, एआईपी के मनीष उके व पंजाब के तिन्द्रपाल ने अपने पंच का दम दिखाते हुए जीत हासिल की।

हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने बताया कि 6 जनवरी तक चलने वाली नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देशभर की 36 टीम के 500 से अधिक बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप में कॉमनवेल्थ गेम्स व एशियन चैंपियनशिप सहित बहुत सी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग स्पर्धाओं में देश गौरव बढ़ाने वाले बॉक्सर अपना खेल कौशल दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में विजेता बनने वाले बॉक्सर इंडिया कैंप में या फिर सीधे कॉमनवेल्थ या एशियन चैंपियनशिप में खेलेंगे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया और कहा कि खेल से हमें प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अपने कोष से सात लाख रुपये देने की भी घोषणा की। मंत्री डा. कमल गुप्ता ने हरियाणा बॉक्सिंग संघ की ओर से आयोजित इस आयोजन की प्रशंसा की और संघ अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु की मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एचएयू वीसी प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा कि वर्तमान में देश में खेलों की स्थिति में काफी बदलाव आ गया है। शिक्षा और खेल युवाओं के लिए सफलता की महत्वपूर्ण सीढ़ी बन गए है। कार्यक्रम में साई की कार्यकारी निदेशक श्रीमती ललिता शर्मा भी उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker