हरियाणा

फरीदाबाद : पंजाब की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने की मॉकड्रिल

फरीदाबाद। पंजाब में हुई घटनाओं के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने बुधवार को सेक्टर 30 के अंदर पुलिस लाइन में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव और विशेष अतिथि डीसीपी हेडक्वार्टर नितेश अग्रवाल रहे।

शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए हाल में पंजाब एरिया में हुई घटनाओं को देखते हुए दिए गए दिशा-निर्देशों पर एनसीआर एरिया में सतर्कता बढ़ाई गई है। शहर में सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए फरीदाबाद पुलिस के सभी थाना प्रबंधक द्वारा एरिया के मौजिज व्यक्ति, आरडब्ल्यूए प्रधान इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से अगाह किया गया है। एरिया के किरायेदारों, ड्राइवर, सहायक, मेड, इंत्यादी व्यक्ति जो उनके एरिया में रहते हैं की वेरिफिकेशन कराएं। बाहरी,अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचित करें।

मॉक ड्रिल रिहर्सल में पुलिस विभाग की तरफ से डीसीपी क्राइम, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल पाल, डीसीपी ट्रेफिक, एसीपी हेड क्वार्टर विष्णु प्रसाद, एसीपी क्राइम, एसीपी तिगांव, एसीपी ओल्ड, एसीपी सेंट्रल, एसीपी बडखल, एसीपी मुजेसर, एसीपी सराय,एसीपी ट्रैफिक एसीपी बल्लभगढ़, सभी थानों के प्रबंधक,चौकी इंचार्ज के साथ जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा और एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल और चीफ वार्डन सिविल डिफेंस विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉक्टर एमपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में एसडीआरएफ भोंडसी सिविल डिफेंस फरीदाबाद रेड क्रॉस फरीदाबाद होमगार्ड के जवान अग्निशमन विभाग के जवान तथा सिविल हॉस्पिटल की टीम का सांझा रहे। जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव और डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल ने पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड विभाग एवं डॉक्टरों की टीम के, एसडीआरएफ की टीम गाड़ी की टीम द्वारा की गई मॉक ड्रिल प्रैक्टिस की सराहना करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker