हरियाणा

कृषि मंत्री जी पहले 4 हजार रुपए में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री की शादी करवाए – नवीन जयहिन्द

शादी के नाम पर बेरोजगारों का मजाक बनाना बन्द करे कृषि मंत्री – जयहिन्द*

रोहतक । हालही में हरियाणा कृषिमंत्री जेपी दलाल ने एक बयान दिया है जिसमे वे कह रहे है कि प्रदेश के नौजवान युवा रोजगार के लिए सरकारी नौकरी की तरफ देखना बंद करदे और मंत्री जी कह रहे है कि मेरे पास युवाओ की सिफारिश आती है कि मंत्री जी उन्हें नौकरी लगवाए ताकि बच्चे 4 हजार रुपए में राजस्थान से शादी कर आए। इसी तरह का बयान इनसे पहले ओमप्रकाश धनखड़ दे चुके है जो कि भाजपा पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष है। अध्यक्ष जी ने उस समय कहा था की हमारी सरकार बनवा दो हरियाणा के सभी कुँवारे लड़को के लिए बिहार से लड़की लाकर शादी करवा देंगे। नवीन जयहिन्द ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं कृषि मंत्री को 4 हजार रुपए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के लिए व 4 हजार रुपए गृहमंत्री अनिल विज्ज के लिए देने को तैयार हूँ ताकि वे सबसे पहले इन कुँवारों की शादी करवाए, अगर इन पैसों में कुछ कमी रहती है तो मैं मुख्यमंत्री जी की शादी के लिए 4 लाख रुपए देने को तैयार हूँ पर शर्त यह है कि वे 5 लाख पद भर दें जोकि सरकारी नौकरियों में खाली पड़े है। जयहिन्द ने बताया की इनके ऐसे बयानों से लगता है कि ये कोई भी भर्ती पूरी नही करेंगे। इन्हें बेरोजगारों का मजाक बनाने के इलावा ओर कुछ काम नही है। इन्हें यह सब नही दिखता की लाखो बच्चे फ़ौज की तैयारी कर रहे है, प्रतिदिन सड़क पर उतर कर भर्ती की मांग कर रहे है। जयहिन्द ने कहा कि हम सरकार की ऐसी बयानबाजी बिल्कुल बर्दाश नही करेंगे।

जयहिन्द ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से नौजवान क्राइम व नशे की ओर अग्रसर हो रहे है। बेरोजगारी ही एक ऐसा मुख्य कारण है जिसकी वजह से नौजवान युवा आत्महत्या कर रहे है। ये आत्महत्या नही सरकार व सिस्टम द्वारा की गई हत्याऐं है। जयहिन्द ने कहा युवाओ को आत्महत्या नही करनी है बल्कि सड़क पर उतर कर सरकार को मारना है।

जयहिन्द ने कहा कि भर्ती निकली नही जा रही जबकि विभागों में 5 लाख पद खाली है। सरकार को हर भर्ती का कैलेंडर जारी करना चाहिए जिसमें कब पेपर होगा , कब रिजल्ट आएगा, कब लिस्ट लगेगी आदि सभी उस कैलेंडर में होना चाहिए। पिछले 3 सालों से फौज की कोई भर्ती नही करा रही सरकार। हरियाणा के 5 लाख युवा भर्ती की तैयारी कर रहे है। पिछले 2 सालों से भर्तियाँ CET के नाम से रदद की जा रही है लेकिन अभी तक CET की कोई परीक्षा नही ली गयी। युवाओ को CET के नाम पर बहकाया जा रहा है व जिनकी परीक्षा ली गयी है उनका रिजल्ट नही निकल गया। हरियाणा पुलिस में 25 हजार कर्मियों की जगह खाली है और जिसकी वजह से प्रशासन अपराध कम करने में नाकामयाब है क्योंकि पुलिस के पास खुद पूरा स्टाफ नही है। हरियाणा पुलिस के 50 हजार उम्मीदवार रिजल्ट के इन्जार में बैठे है। 

आर्मी की भर्ती के लिए आंदोलन करने वाले बेरोजगार युवाओं पर पुलिस केस किया तो बड़ा आंदोलन होगा – जयहिन्द

पिछले 3 साल से फ़ौज की भर्ती न होने को लेकर भर्ती की तैयारी कर रहे बच्चो ने पूरे हरियाणा में रोड जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। जिसके खिलाफ सरकार ने उन बच्चो पर मुकदमा दर्ज किया है। जयहिन्द ने बताया अगर सरकार द्वारा आंदोलन कर रहे बच्चो के ऊपर किसी प्रकार का कोई पुलिस केस होता है तो एक बड़ा आंदोलन करके हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। 5 लाख बच्चे रोजाना सुबह रेस लगाते है व एक लड़के ने तो सेना में भर्ती न हो पाने के कारण आत्महत्या भी कर ली थी। सेना में भर्ती होने में मतलब देशप्रेम है ये सब बच्चे देश की सेवा करना चाहते है न कि वे केवल तनखाह के लिए नौकरी करना चाहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker