हरियाणा

संशोधित खबर….गृह मंत्री ने दोषी कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश दिए

एचएसवीपी के दोषी दस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से किया जाये निलंबित, एक्शन मंे नजर आएं गृहमंत्री अनिल विज

रोहतक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज परिवेदना समिति की बैठक में पूरी तरह से एक्शन में नजर आंए और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दस कर्मचारियाें व चौकी ईंजार्च को निलबिंत करने के निर्देश दिये। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में पेयजल पाइप लाइन के कार्यों में 45.37 लाख रुपये की अनियमितता के बारे में एक सप्ताह के अंदर उपायुक्त को जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर ठेकेदार के खिलाफ कारवाई करने को भी कहा। शुक्रवार को गृह मंत्री अनिल विज जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक के एजेंडे में 21 शिकायतें शामिल की गई थी, जिन पर सुनवाई करते हुए ज्यादातर शिकायतों का निपटारा कर दिया गया तथा लंबित शिकायतों बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। गृहमंत्री अनिल विज ने शास्त्री नगर निवासी शशि कुमार की हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों में पेयजल के लिए पाइप लाइन के कार्यों में अनियमित्ता बरने की शिकायत की सुनवाई करते हुए उपरोक्त निर्देश दिये।

पुलिस बना रही थी समझौते का दबाव

गृहमंत्री ने रूप नगर निवासी अजय की शिकायत की सुनवाई करते हुए गौकरण पुलिस चौकी के तत्कालीन चौकी ईंचार्ज पवन वीर को निलंबित करने तथा शिकायतकर्ता के परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके भाई संदीप की मौत को पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के आत्महत्या करार दिया तथा पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया। इस मामलें में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए राजेंद्र व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जांच जारी है।

पहली बार प्रदेश में रोबोट से निष्क्रिय किया बमः गृहमंत्री

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि देशभर में पहली बार प्रदेश में रोबोट से बम को निष्क्रिय किया गया है। सरकार द्वारा आतंकवाद विरोधी दस्ता गठित करने का निर्णय लिया गया है। सरकार व प्रशासन प्रदेश में शांति बनाये रखने के लिए हमेशा चौकन्ना है। गृहमंत्री अनिल विज स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में डॉक्टरों की कमी के संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 1252 डॉक्टरों को शीघ्र ही तैनाती दी जायेगी। सरकार का हमेशा यह प्रयास रहता है कि प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की कमी को पूरा किया जाये।

गृहमंत्री अनिल विज ने स्थानीय ओमेक्स निवासी आशीष, सोमबीर, सुमित इत्यादि की शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि ओमेक्स को नगर निगम द्वारा टेक ऑवर किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर रोहतक के विधायक बीबी बत्तरा, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं समिति के मनोनीत सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker