बिहार

छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

किशनगंज,27अक्टूबर। छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सहित छठ घाटों पर महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा एवं स्थल भ्रमण कर घाट पर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। डीएम, श्रीकांत शास्त्री के निर्देश के आलोक में सभी बीडीओ सीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत छठ घाटों का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। बुधवार के साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने अपने आवंटित पंचायतों में स्थित छठ घाट का निरीक्षण भी किया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में डीएम, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा देव घाट खगड़ा, प्रेमपुल घाट, धोबीपट्टी घाट, घोड़ामारा घाट, ओदरा घाट, गांधी घाट रमजान पुल आदि छठ घाटों का भ्रमण कर अद्यतन स्थिति का गुरुवार को जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीडीसी मनन राम, एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता, अपर अनुमंडल दंडाधिकारी साकेत सुमन सौरव, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सहित बीडीओ, परवेज आलम, सीओ समीर कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार एवं कार्यपालक अभियंता भवन, विद्युत, पीएचईडी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि छठ पर्व के अवसर पर काफी संख्या में छठव्रती महिला-पुरूष विभिन्न नदी घाटों एवं तालाब घाटों पर एकत्रित होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। इस दौरान अर्घ्य देने के समय भीड़भाड़ वाले घाट पर भगदड़ नहीं मचे, कोई भी श्रद्धालु पानी में डूबे नहीं, इसका खास ख्याल रखना है एवं घाट तक अप्रोच पथ को पूरी तरह से समतल कर दें। अस्थायी शौचालय, स्वच्छ पेय जल, वाहन पार्किंग, ड्रॉप गेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग के साथ ही साथ पूरे छठ घाट परिसरों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही, महिला छठव्रतियों की सुविधा के मद्देजनर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि पानी में जहां गहराई ज्यादा हो वहां पर अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि कोई हताहत नहीं हो। ज्यादा गहराई वाले घाटों पर सावधानी संकेत वाले तख्ती लगवाना भी आवश्यक है ताकि सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें।

डीएम ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाय। घाट पर पटाखों की बिक्री एवं उपयोग से छठव्रतियों को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर पुलिस की पूरी टीम अलर्ट पर रहे। छठ घाटों पर आवश्यकतानुसार पुलिस दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने उपस्थित एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखनी है तथा उनके विरूद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाय।

उल्लेखनीय है कि डीएम के द्वारा 25 अक्टूबर को भी किशनगंज के प्रायः सभी छठ घाट का निरीक्षण किया गया था। छठ घाट की तैयारियों तथा छठ व्रतियों के सुविधाओ को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री स्वयं तैयारियों का अवलोकन कर रहें है। उनके द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ लगातार छठ घाट का भ्रमण किया जा रहा है। देव घाट खगड़ा पर सैंड बैग, गड्ढे को बालू भरकर घाट तक पहुंच पथ को तैयार किया जा रहा है। लगभग सभी छठ घाट पर तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06456225152 जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker