राष्ट्रीय

 प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सीएम ने किया मप्र पवेलियन और एग्जीबिशन का शुभारंभ

इंदौर, 08 जनवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में मध्यप्रदेश पवेलियन और एग्जीबिशन का शुभारंभ किया। मध्यप्रदेश पवेलियन में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की गतिविधियों तथा योजनाओं को दर्शाया गया है। पवेलियन में प्रदेश के स्टार्टअप के साथ ही विभिन्न औद्योगिक समूहों के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया है।

प्रदर्शनी स्थल पर जापान, मालदीव, मॉरीशस, यूरोपियन चेम्बर्स, थाईलैंड, कनाडा, गुयाना, रिपब्लिक ऑफ पनामा, इंडिया-बांग्लादेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, सिंगापुर-इंडिया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने स्टॉल लगाए हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर प्रदेश में संचालित विभिन्न उद्योग समूहों जैसे मराल ओवरसीज, प्रतिभा सिंटेक्स, ट्राइडेंट ग्रुप, वर्धमान ग्रुप, पोरवाल ऑटो कम्पोनेंट, आदिनाथ पॉली प्लास्ट, फोर्स, आयशर आदि ने भी स्टॉल लगा कर प्रदेश में बन रहे उत्पादों को प्रदर्शित किया है।

पवेलियन में अनूठा है एकात्म धाम

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश पवेलियन में ओंकारेश्वर में निर्मित हो रहे अद्वैत वेदांत संस्थान और आचार्य शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के प्रकल्प पर बनाए गए एकात्म धाम मंडप का अवलोकन किया। इस मंडप का निर्माण भारतीय वास्तुकला की नागर शैली के अनुसार श्रीयंत्र की रचना के आधार पर किया गया है। बिन्दु से सृजन की उत्पत्ति, स्थिति और लय को दर्शाते इस मंडप में ओंकारेश्वर में निर्मित होने वाले संस्थान के डिजाइन, अद्वैत दर्शन तथा संस्थान की विकास प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया है। ओंकारेश्वर में स्थापित होने वाली आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का संक्षिप्त स्वरूप तथा प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामथ की पेंटिंग भी एकात्म धाम में प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने किया मिलेट स्टॉल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री चौहान ने किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मिलेट स्टॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मिलेट मिशन में मध्यप्रदेश का लोगो की लांच किया गया। स्टॉल में मण्डला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, सिंगरौली, खरगोन, मुरैना एवं जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के मिलेट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। मुख्यमंत्री ने मिलेट स्टॉल के उत्पादों को पोषण में उपयोगी बताया और उनका स्वाद भी लिया। स्टॉल में कोदो-कुटकी, रागी, कंगनी, ज्वार-बाजरा आदि मिलेट के उत्पादों जैसे बिस्किट कुकीज़, चावल पास्ता आदि का प्रदर्शन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने चाय सुट्टा बार के स्टॉल पर पी चाय

मुख्यमंत्री चौहान ने मध्यप्रदेश पवेलियन में लगाए गए चाय सुट्टा बार स्टार्टअप के स्टॉल पर बैठ कर चाय पी। उन्होंने स्टार्टअप किमिरिका, पता, डायरेक्ट शॉप किराना, कार्बन न्यूट्रल कम्पनी इकाई, नीव क्लाउड, ग्राम-ओ-फोन, लकड़ी पर केन्द्रित नवाचार सिग्नीफाय के स्टॉल पर स्टार्टअप आरंभ करने वाले युवाओं से चर्चा की।

ट्रैफिक सिग्नल रोबोट बना आकर्षण का केन्द्र

मुख्यमंत्री ने पवेलियन में लगे माता रानी अहिल्या बाई होलकर और सोमनाथ के स्टॉल, भोपाल के जूट क्राफ्ट तथा ज़री जरदोज़ी, झाबुआ के डॉल मेकिंग, देवास के बैम्बू ऑर्ट, डिण्डौरी की गोंड पेंटिंग तथा महेश्वरी वीविंग पर केन्द्रित स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल रोबोट की कार्य-प्रणाली को भी देखा तथा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के स्टॉल का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य आनंद संस्थान, आयुष, जैव-विविधता, सुशासन, जनजातीय कल्याण, सिंचाई और विद्युत उत्पादन में प्रगति, जल जीवन मिशन, आजीविका मिशन, सी.एम. राइज स्कूल, विज्ञान-तकनीक, नवाचार-नीति और स्मार्ट सिटी विज़न पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने मध्यप्रदेश पेवेलियन में नगर पालिका इंदौर द्वारा लगाए गए स्टॉल को भी देखा। इस स्टॉल में इनोवेटिव फाइनेंसिंग, स्वच्छ इंदौर, स्मार्ट सिटी इंदौर, डायवर्स इंदौर विषयों पर बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker