हरियाणा

जींद : विधायक ने अहिरका व रूपगढ़ में किया अपना रिपोर्ट कार्ड पेश

जींद, 9 जनवरी। भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने सोमवार को गांव अहिरका, रूपगढ़ का दौरा किया। यहां जनसंवाद कार्यक्रम के तहत विधायक सीधे ग्रामीणों से रूबरू हुए और सीधा संवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जहां विधायक ने जनसमस्याओं को सुनने का काम किया, वहीं दोनों गांव में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वो आपके बीच अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने आए हैं। उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो विकास कार्य गांव में किए गए हैं उनका लेखाजोखा पेश कर रहे हैं। विधायक ने बताया कि उनके कार्यकाल में अहिरका गांव में विभिन्न विकास परियोजनाओं के तहत 40000000 रुपये से ऊपर की राशि उनके द्वारा सरकार से जारी करवाई गई है जिनमें लाइब्रेरी, महिला चौपाल, जिम हाल, गली निर्माण, सड़क निर्माण आदि प्रमुख हैं। विधायक ने गांव अहिरका में जहां 60 लाख से ऊपर की घोषणा की वहीं विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी किया। इसके अलावा गांव रूपगढ़ में लगभग 5300000 रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की गई वहीं करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया गया। विधायक ने गांव के चबूतरे के लिए 21 लाख रुपए की घोषणा की तथा गांव में लाइब्रेरी तथा महिला चौपाल के निर्माण की घोषणा भी की। गांव में पहुंचने पर विधायक का गांव वासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांवों में विकास कार्यों के पहिये को रूकने नहीं दिया जाएगा। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने गांव रूपगढ़ में जलघर का शुभारंभ किया तो साथ ही चौपाल, लाइब्रेरी, बैरागी चौपाल का लोकार्पण भी किया। गांव में अनेक विकास परियोजनाएं विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत अमल में लाई गई हैं।

विधायक ने बताया कि गांव में भाजपा सरकार के दौरान लगभग 60000000 की विकास परियोजनाओं को जनता के लिए बनवाया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री किसान खेत खलिहान योजना, एचआरडीएफ स्कीम के तहत विभिन्न गलियों एवं परियोजनाओं का निर्माण, गांव में जलघर का निर्माण, गांव में व्यामशाला का निर्माण आदि प्रमुख है। इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दलबीर सिंह दलाल, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता धर्मपाल नैन, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पेशल शर्मा, अहिरका के सरपंच मनदीप पूनिया, रूपगढ़ के सरपंच दीपक कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker