बिहार

सदर अस्पताल में मिशन 60 दिवस, बदला-बदला दिखेगा अस्पताल

अररिया 29 सितंबर। सदर अस्पताल मिशन 60 दिवस शुरू की गयी है,जिसके तहत सदर अस्पताल का नजारा जल्द बदलने वाला है। युद्धस्तर पर इसकी कवायद की जा रही है। अस्पताल के रंग-रोगन से लेकर इलाज के लिये पूरे जिले से आने वाले मरीज व उनके परिजनों की सुविधाओं में ध्यान में रखते हुए जरूरी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। 60 दिनों के अंदर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार का प्रयास किया जा रहा है।

इसके तहत संचालित कार्यों का शुक्रवार को उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में डीडीसी मनोज कुमार ने कहा कि मिशन 60 दिवस का उद्देश्य चिकित्सा संस्थानों में दवाओं की उपलब्धता, विद्युत् सेवाओं की उपलब्धता, सुरक्षात्मक इंतजाम के तहत सीसी टीबी की उपलब्धता, रेफरल सेवाओं की मजबूती, एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है। इतना ही नहीं सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं का संचालन, दवा पर्ची पर रोग संबंधी पूर्ण विवरण, हर हाल में मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन, अस्पताल में उपलब्ध दवाओं का सार्वजनिक प्रदर्शन, साफ –सफाई का विशेष इंतजाम सुनिश्चित कराया जाना शामिल है।

मिशन 60 दिवस की जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक जीतेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व में दो सदस्यीय राज्य स्तरीय विशेष टीम द्वारा सदर अस्पताल के व्यवस्थित कमियों को चिह्नित किया गया है। विशेष टीम से प्राप्त सुझाव के आधार पर मिशन 60 दिवस के तहत सदर अस्पताल की क्रियाशीलता व दृष्टिगत बदलाव सुनिश्चित कराये जाने हैं। इसके तहत अस्पताल के आपातकालीन व मातृत्व सेवाओं में सुधार, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, ओपीडी का सफल संचालन व जरूरी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है।

अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि मिशन 60 दिवस के तहत निर्धारित कार्य आगामी 16 नवंबर तक पूरे किये जाने हैं। इसके लिये युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के रंग-रोगन का कार्य बीएमएसआईसीएल के द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोगी के परिजनों के लिये अस्पताल परिसर में संचालित एसएनसीयू यूनिट के सामने प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है। वहां स्वच्छ पेयजल के साथ शौचालय का इंतजाम उपलब्ध होगा। अस्पताल के शौचालय को नया रूप दिया जा रहा है। अस्पताल परिसर में जगह चिह्नित कर गार्डन व पार्किंग के इंतजाम को दुरूस्त किया जा रहा है। अस्पताल में उपलब्ध सभी जरूरी सुविधाएं डिजिटल डिस्पले के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी। साइनेज के माध्यम से विभिन्न वार्डों के निर्धारित मार्ग दर्शाये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker