हरियाणा

जींद जिले से गुजर रहे हैं सात नेशनल हाइवे : सांसद रमेश कौशिक

जींद, 22 मई । सोनीपत के सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की तरक्की के लिए उसका बड़े शहरों से सीधा जुड़ाव जरूरी होता है। अब वो दिन दूर नहीं जब जिला जींद भी अन्य अग्रणी जिलों की भांति उभरेगा क्योंकि आज जींद जिला के अंदर से सात नेशनल हाईवे होकर गुजर रहे है। जिससे जींद के विकास को और गति मिलेगी। आज जींद में जहां मैडिकल कॉलेज, रेलवे लाईन विद्युतिकरण का कार्य किया है वहीं जुलाना हलके के लिए बाढ़ राहत कार्य पर बहुत काम किया है। उन्होंने जिल वासियों की बहुत पुरानी मांग जींद से राजा वाली गोहर को भी सड़क का रूप दिया है। करोडों रूपए की लागत से जींद में विश्वविद्यालय की स्थापना भी करवाई गई है। हरियाणा सरकार द्वारा आज मैरिट के आधार पर नौकरी भी दी जा रही है। सांसद रमेश कौशिक रविवार को गांव निडानी में पहुंचे और वहां पर धनपत शास्त्री द्वारा अपनी माता की याद में लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से 1500 गज में बनाए गए प्रसन्नी देवी बुजनका उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम निडानी का विधिवत रूप से लोकार्पण के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब है कि धनपत शास्त्री द्वारा यह उप स्वास्थय केंद्र बनाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है। सांसद रमेश चन्द्र कौशिक ने कहा कि धनपत शास्त्री ने आसाम प्रदेश को अपनी कर्मभूमि बनाकर और वहां जाकर गांव व प्रदेश का नाम रोशन किया और इस उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को गांव को भेंट स्वरूप देने पर गांव की तरफ से उनका आभार प्रकट किया। सांसद द्वारा इस प्रसन्नी देवी बुजनका उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन में प्रसूति गृह के लिए स्वैच्छिक कोटे से दस लाख रुपये देने की घोषणा की तथा गांव वालों की मांग पर गांव में एक सिलाई सैंटर तथा कंप्यूटर सैंटर बनवाए जाने की मांग को पूरा किया जाएगा और इसके सैंटर के लिए स्वास्थ्य केंद्र के साथ लगती 750 गज जमीन विजय शर्मा ने ग्राम पंचायत को भेंट स्वरूप दी।

इसका सिलाई, कंप्यूटर सैंटर का काम जल्दी शुरू करवाने के लिए सांसद ने 10 लाख की राशि मंजूर की। गांव के छात्र/छात्राएं की मांग पर सांसद रमेश कौशिक ने गांव में डा. भीमराव अम्बेडकर लाईब्रेरी के लिए पांच लाख की राशि भी स्वैच्छिक कोटे से दी। इस अवसर पर दिल्ली के पूर्व एमएलए एवं बीजेपी से आसाम के सह प्रभारी पवन शर्मा, उतर पूर्वी जिला प्रभारी बीजेपी दिल्ली सत्यनारायण गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू मोर, डा. ओपी पहल, जिला उपाध्यक्ष डा. राज सैनी, जवाहर सैनी, सह प्रदेश प्रवक्ता कर्मबीर सैनी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker