उत्तर प्रदेश

 नेपाल व बांग्लादेश के किडनी रोगी इलाज के लिए आ रहे एसजीपीजीआई

लखनऊ, 19 नवम्बर राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के नेफ्रोलॉजी विभाग में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों जैसे बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और पड़ोसी देशों जैसे नेपाल और बांग्लादेश से किडनी रोगों से पीड़ित रोगी इलाज के लिए आते हैं।

नेफ्रोलॉजी विभाग को नए इमरजेंसी और रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसमें 110 डायलिसिस स्टेशन, दो ऑपरेशन थियेटर, 97 क्लिनिकल नेफ्रोलॉजी बेड और 11 बेडेड आईसीयू हैं।

राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अस्पताल से डायलिसिस की बढ़ती संख्या के साथ, वैस्कुलर एक्सेस की आवश्यकता में भी वृद्धि हुई है। नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नारायण प्रसाद ने इस हस्तक्षेप की आवश्यकता को महसूस किया और आवश्यकता और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए इस सेगमेंट को विकसित किया।

डॉ मानस पटेल, नेफ्रोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर को इंटरनेशनल सोसायटी नेफ्रोलॉजी के फेलोशिप प्रोग्राम के तहत इंटरवेंशन नेफ्रोलॉजी के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

नेफ्रोलॉजी विभाग में दो ऑपरेशन थिएटर हैं। विभाग इंटरवेंशन नेफ्रोलॉजी में पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप चला रहा है और इस विभाग ने भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से फेलो को प्रशिक्षित किया है। वर्तमान में पुणे के डॉ अजिंक्य पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप कर रहे हैं।

एसजीपीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा डायलिसिस यूनिट, ईएमआरटीसी बिल्डिंग के ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन शनिवार को किया गया।

ऑपरेशन थिएटर डिजिटल सबस्टेशन एंजियोग्राफी (डीएसए) और सी-आर्म की सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित है। इसका उपयोग वैस्कुलर एक्सेस फेल्योर, थ्रोम्बेक्टोमी और आर्टेरियोवेनस फिस्टुलोप्लास्टी के उपचार के लिए किया जाएगा। ऑपरेशन थियेटर का उपयोग एवीएफ बनाने, जुगुलर कैथेटर लगाने और डायलिसिस की आवश्यकता वाले रोगियों को वैस्कुलर एक्सेस के लिए सबक्यूटेनियस टनल कैथेटर के लिए किया जाएगा।

एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमन ने इस तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए यूपी सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने न केवल उत्तर प्रदेश राज्य बल्कि पड़ोसी राज्यों और उन सभी देशों से आने वाले किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के कल्याण के लिए बड़ी पहल की है, जहां यह सुविधा वर्तमान में उपलब्ध नहीं है।

इस अवसर पर शिमदजु मेडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक योशीयुकी फुजिनो और प्रबंधक यासूनी कटकामी ने संस्थान और विभाग का दौरा किया।

संस्थान के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन ने इन दोनों अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. आर.के. धीमन, नेफ्रोलाजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नारायण प्रसाद, जापानी प्रतिनिधि, विभाग के संकाय सदस्य प्रोफेसर अनुपमा कौल, डॉ धर्मेंद्र भदौरिया, डॉ मानस पटेल, डॉ मोनिका याच्चा, डॉ मानस बेहरा और डॉ रवि कुशवाहा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker