बिहार

 महिषी में विधिक प्राधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन

सहरसा,06 नवम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली एंव बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहरसा के महिषी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष सह जिला एंव सत्र न्यायाधीश आलोक राज के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश रविरंजन ने उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के भारती मंडण धाम महिषी के प्रांगण में आयोजित राष्टीय सेमीनार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय मोहन झा की अध्यक्षता में एवं महिषी अंचलाधिकारी देवनंदन सिह के संचालन में आजादी के अमृत महोत्सव पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

न्यायालय से पैनल अधिवक्ता आदित्य ठाकुर और कमल किशोर श्रीवास्तव ने विधिक जागरूकता मे जानकारी देते हुए कहा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली के विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर श्री ठाकुर ने कहा एसिड हमलों के पीड़ितो को न्यायालय द्वारा सहायता राशि उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार बाल यौन शोषण पोक्सो में पीड़ितो को सहायता राशि प्रदान की जाती है।

बच्चों के मैत्रीपूर्ण और उनके संरक्षण के विधिक सेवाऐं,मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐंआपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकारणों के माध्यम से विधिक सेवाऐं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाऐं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अधिकारों का संरक्षण और प्रर्वतन के लिए विधिक सेवाऐं ,नशा पीड़ितो का विधिक सेवाऐं तथा नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाऐं आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगो को जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय सहरसा के प्रांगण मे अवस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार मे गरीबी रेखा मे रहने वाले व बुर्जुग, बच्चे आदि के लिए मुफ्त विधिक व्यवस्था की गयी हैं।जिसमें सभी प्रकार के विधिक सहायता प्रदान की जाती है। शिविर में उपस्थित अधिवक्ता सह पूर्व सरपंच बलहापट्टी आनंद मोहन मिश्र,महिषी उत्तरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ने संबोधित किया। शिविर को सफल बनाने में पारा विधिक स्वयंसेवक प्रकाश ताम्बूली,आंचल कुमार, पंचायत समिति आशुतोष झा आदि दर्जनों ने सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker