हरियाणा

सोनीपत आज दिनांक 31  दिसंबर 2022 को जिला  सोनीपत के मुरथल ब्लॉक के गाँव जाजल में  एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया,   हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन मुरथल ,  द्वारा महिला वित्तीय जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया ,जिसमें हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया।महिलाओं को वित्तीय  सशक्तिकरण के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।  

कार्यकर्म के मुख्य अतिथि श्री विजय गिरधर निदेशक आरसटीई सोनीपत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अजय कुमार डी पी एम एच एस आर एल एम सोनीपत एवं सरपंच शीतल कुमारी ने दिप प्रज्ज्वलित  कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |  अतिथियों का पुष्प गुच्छ दे कर एवं शाल उड़ा कर स्वागत किया गया।  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन  कहा कि आज के समय मे महिलाए दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है। घर संभालने  के साथ रोजगार भी करती है। अंत मे उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जानकारी सभी के लिए लाभदायक है विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए| 

कार्यक्रम के मुख्या वक्ता श्री  सूर्यकांत शर्मा मुख्य सलाहकार, एसोसिएशन ऑफ़ म्यूअल फंड आफ इण्डिया ने  महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे अटल पेन्शन योजना, सुकन्या  योजना एवं जन धन योजना के बारे में जानकारी दी और समझाया की कैसे इन योजनाओं के माध्यम से वे लाभ उठा सकती हैं । उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय ये योजनाएँ और भी लाभकारी सिद्ध हो रही है और समझाया कि हम सबको अपनी वित्तीय स्थिति एवं लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए| उन्होनें विभिन्न उदाहरणों के द्वारा महिलाओ को बचत और निवेश के बारे में समझाया और दोनों के बीच का अन्तर भी बताया। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष  मौजूद श्री अजय कुमार जी ने अपने उदबोधन में महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण , स्वरोजगार ,परिवार एवं समाज को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता की उपयोगिता बारे विस्तार से बताया। 

डा॰ जयपाल जिन्दल ने महिलाओं को वर्तमान समय में हो रहें वित्तीय  छल- कपट से सावधान रहने की अपील की और विभिन्न प्रकार की पौन्जी एवं फ्राड  स्कीमों के बारे में समझाया की कैसे इन स्कीमों में निवेश करने से हमारी मेहनत की कमाई लुट जाती है| साथ ही इनसे बचने के लिए जरूरी उपायों के  बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

कार्यक्रम  बचत और सही जगह निवेश करने के लिए प्रेरित किया।  

हरियाणा  राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की  मुरथल ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मनीषा जी ने  महिलाओं को हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न  योजनाओं  के बारे मे जानकारी  दी। उन्होने  कहा कि साझा की गई जानकारी सब के लिए लाभदायक सिद्ध होगी| 

कार्यक्रम के अंत मे उन्होनें सभी अतिथिगण का स्मृति चिन्ह दे कर धन्यवाद् किया गया। इस अवसर पर  विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं  सामाजिक कार्यकर्ता  उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker