उत्तर प्रदेश

नानाराव पार्क में प्रवेश शुल्क के विरोध में उतरे सपा विधायक

– खुली हवा के लिए पैसा नहीं वसूलने देंगेः अमिताभ बाजपेई

कानपुर,24 अगस्त। कानपुर नगर निगम नानाराव पार्क में टहलने आने वालों से शुल्क वसूलेगा। इसके विरोध में आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बुधवार को सुबह धरने पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि हम किसी भी हालत में खुली हवा के लिए पैसा नहीं वसूलने देंगे। यदि इसे वापस नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। विधायक ने इस सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी एवं संयुक्त आयुक्त रजनीश यादव और उद्यान अधिकारी वीके सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है।

विधायक ने कहा कि कानपुर महानगर का ऐतिहासिक पार्क नानाराव पार्क में काफी समय से आसपास के लोग सुबह स्वच्छ हवा लेने के लिए आते हैं। कुछ बच्चे खेलते हैं। पार्क में तरणताल, स्केटिंग रिंग का भी लोग उपयोग करतें है। स्मार्ट सिटी मिशन योजना के तहत उसका सौंदर्यीकरण किया गया है। इसमें अब ओपन जिम, साइकिल ट्रैक, सिंथेटिक जांगिंग ट्रैक, स्केटिंग रिंग कई सुविधाएं विकसित की गईं। इसके बाद नगर निगम को पार्क हैंड ओवर होते ही निगम प्रशासन ने प्रस्ताव पास करके प्रवेश शुक्ल लगा दिया। यह अन्याय शहर वासियों के साथ नहीं होने देंगे।

उन्होंने प्रवेश शुल्क के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क को तत्काल समाप्त किया जाए। नानाराव पार्क के निर्माण कार्याें की गुणवत्ता की जांच शासन की किसी बड़ी एजेंसी से कराई जाए। यदि मॉर्निंग वॉकर पर लगाया गया शुल्क एक हफ्ते में वापस नहीं लिया गया तो हम सब अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

प्रदर्शन करने वालो में विधायक कैंट मो. हसन रूमी, नीरज सिंह, अशोक केसरवानी, सर्वेश यादव, नंदलाल जायसवाल, अंबर त्रिवेदी, वरुण मिश्रा, टिल्लू जायसवाल, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, मो. सारिया, सुशील तिवारी, हरीओम पांडेय, रजत बाजपेई, दुर्गेश चक, विजय अवस्थी, अमित गुप्ता, आकाश यादव, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker