हरियाणा

सोनीपत,16 जनवरी।   काश्मीर में धारा 370 खत्म करके भारत को जोड़ने का काम देश के गृहमंत्री अमित शाह ने किया है, आज चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे शत्रु देश ऐसे ही सशक्त नेतृत्त्व के कारण अपने-अपने बिलों में घुसे हुए हैं, जबकि कुर्सी के काटे हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो का नारा देकर पदयात्रा करने का ढोंग कर रहे हैं। 

              उक्त वक्तव्य मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने अमित शाह की आगामी 29 जनवरी को गोहाना में प्रस्तावित रैली के लिए राममंदिर कबीर बस्ती तथा इंडियन काॅलोनी में कार्यकत्र्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आमंत्रण देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की यह रैली चुनाव का शंखनाद करते हुए ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा की जा रही पदयात्रा देश तोड़ने वालों की यात्रा है। देश को या तो सरदार पटेल ने रियासतों को खत्म करके जोड़ा था या फिर उसी महान धरती के दो सपूत नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने देश को एक सूत्र में पिरौने का काम किया।

           राजीव जैन ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान को भारत-पाकिस्तान के रूप में विभाजित करने वाली कौनसी पार्टी थी, बिना पाकिस्तान के कब्जे मे गई हजारों एकड़ जमीन को वापिस काश्मीर में शामिल करवाये पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को बिना शर्त रिहा करने वाली कौन सी पार्टी थी, और अब सत्ता की खातिर भारत जोड़ो का नारा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, मेघालय, आसाम, छतीसगढ़, झारखंड, नागालैंड जैसे राज्यों को वर्षों वर्षों तक आतंकवाद, नक्सलवाद की भट्टी में झोंककर इनका विकास अवरूद्ध करने की जिम्मेदार कांग्रेस ही तो है।

         बैठक में कार्यकत्र्ताओं ने गरीब परिवारों के बी0पी0एल0 राशन कार्ड कटने का मुद्दा भी उठाया, उस पर राजीव जैन ने कहा कि बी0पी0एल0 परिवारों को इस माह का राशन मिलेगा और उनके परिवार पहचान पत्रों में त्रुटियां दूर करवाकर पात्र परिवारों को बी0पी0एल0 कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड की सुविधा अवश्य दिलवाई जायेगी, इसके लिए पार्टी कार्यकत्र्ता अपने स्तर पर भी और प्रशासन के स्तर पर भी कैम्प लगवा रहे हैं।

          बैठक में पूर्व पार्षद शामलाल, नरेश शर्मा एड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker