अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

रूस और नाटो के बीच टकराव टलने के संकेत से शेयर बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1454 अंक तक उछला

नई दिल्ली

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनिया भर के बाजारों में कल मची भगदड़ आज काफी हद तक शांत होती नजर आ रही है। कल के तूफान के बाद आज ग्लोबल मार्केट में रिकवरी के संकेत नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों समेत भारतीय शेयर बाजार में भी लगातार रिकवरी होती नजर आ रही है।

इस रिकवरी के कारण शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक करीब 2.5 प्रतिशत तक की छलांग लगा चुके हैं। बाजार की ये रिकवरी रूस और नाटो के बीच सैन्य टकराव टलने के संकेत की वजह से आई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 791.81 अंक की मजबूती के साथ 55,321.72 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के कारण सेंसेक्स में तेजी का रुख बनता हुआ नजर आया। रूस और नाटो के बीच सैन्य टकराव टलने की उम्मीद के कारण आज बाजार में कारोबार की शुरुआत से ही खरीदारी का जोर बनता हुआ दिखा। जिसके कारण सेंसेक्स भी लगातार तेज होते हुए ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे से थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 1,454.68 अंक की मजबूती के साथ 55,984.59 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में आई इस शानदार तेजी के बाद कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण ये सूचकांक अपने ऊपरी स्तर पर कायम नहीं रह सका। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,337.88 अंक की मजबूती के साथ 55,867.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 267.70 अंक की शानदार उछाल के साथ 16,515.65 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी का सहारा मिला, जिसके कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 443.50 अंक की मजबूती के साथ 16,691.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी अपने ऊपरी स्तर पर कायम नहीं रह सका और इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में खरीद बिक्री के बीच सुबह 10:15 बजे निफ्टी 413.25 अंक की मजबूती के साथ 16,661.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान ही हुई शानदार खरीदारी के कारण भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो चुका है। अभी तक के कारोबार में बैंकिंग और टेक शेयरों में खासी बढ़त नजर आ रही है। दिन के पहले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल शेयर 30 शेयरों में से नेस्ले को छोड़कर बाकी सभी 29 शेयर शानदार खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

शुरुआती 1 घंटो के कारोबार में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और एयरटेल के शेयरों में 2 से 3 प्रतिशत तक की तेजी बनी हुई है। इस 1 घंटे के कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 87 शेयर अपर सर्किट में पहुंच गए हैं जबकि 199 शेयर लोअर सर्किट में कारोबार कर रहे हैं।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी नाटो और रूस के बीच टकराव टलने के संकेत मिलने के बाद उत्साहित शेयर बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 374.96 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की उछाल के साथ 54,904.87 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 233 अंक यानी 1.04 प्रतिशत चढ़कर 16,480.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 2,702.15 अंक की जबरदस्त गिरावट के साथ 54,529.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 815.30 अंक की गिरावट के साथ 16,247.95 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker