बिहार

 पर्यावरण मित्र ने की पौधरोपण

बगहा, 13अक्टूबर। पश्चिम चम्पारण जिला पर्यावरण मित्र गजेन्द्र यादव ने गुरुवार को पौधारोपण कर युवाओं व लोगों को संदेश दिया। वे बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा दो प्रखंड के नरवल- बरवल पंंचायत के हिन्द सभा भवन परिसर में गुरुवार को पौधारोपण कर रहे थे। कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड पौधा लगाना जरुरी है। उन्होंने युवा पीढी व समाजसेवियों से एक एक पेड लगाने की अपील की। कहा कि वायुमंडल को प्रदूषण की खतरा से बचाने के लिए पौधरोपण जरुरी है।

जिला पर्यावरण मित्र ने कहा कि पृथ्वी की खतरा को प्रदूषण से बचाने के लिए हर परिवार को पेड़ लगाना जरुरी है तभी हम पृथ्वी की संतुलन को बचा सकते हैं। गौरतलब हो कि पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव अपने जीवन में लगभग हजारों हजार पेड लगा कर अपनी इतिहास कायम किया है तथा उन्हें पौधारोपण कार्य पर सम्मानित भी किया गया है। इनकी सोच व प्रेरणा से प्रेरित होकर लोगों ने भी सिख ली है।

आईपीएस विकास वैभव चौराहा हो या फिर सार्वजनिक स्थल , सडक व विभिन्न स्थानों पर वृक्ष लगा कर अपने जीवन में कीर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान पर्यावरण संरक्षक व पर्यावरण प्रेमी ने दर्जनों फलदार व छायादार पेड लगाया। इस अवसर पर समाजसेवी गुड्डू प्रजापति, रामाशीष बैठा, उमा बैठा, योगेंद्र यादव, राजन कुमार, , मुन्ना पांडेय, शंभू साहनी, रामाशंकर प्रजापति, विश्वजीत कुमार, छोटू पटवा, जयराम प्रजापति समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker