बिहार

एलिवेटेड फ्लाईओवर की मांग को लेकर बीहट में वोट बहिष्कार का ऐलान

बेगूसराय, 28 सितम्बर। एनएच-31 फोरलेन खंड के बीहट चांदनी चौक पर आर.ई. वॉल फ्लाईओवर के बदले एलिवेटेड फ्लाईओवर नहीं बनाने की घोषणा से बीहट नगर परिषद के लोग आक्रोशित हो गए हैं। बुधवार को बीहट चांदनी चौक पर फुटकर दुकानदारों और नगरवासियों ने प्रदर्शन करके सीधे तौर पर नगर परिषद चुनाव में वोट बहिष्कार करने का एलान कर दिया है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि चार वर्षों से फ्लाईओवर संघर्ष समिति के बैनर तले लोग फ्लाईओवर की मांग कर रहें हैं। केन्द्रीय मंत्री से लेकर विधायक तक फ्लाई ओवर बनाने के लिए समिति ने स्मार पत्र सौंपकर इस दिशा में पहल की मांग की, लेकिन सबने अनसुना कर दिया। इससे परेशान होकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीहट नगर के प्रबुद्धजनों ने चांदनी चौक पर आर.ई. वॉल फ्लाईओवर से होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा लगाया है। मौके पर रंजीत पोद्दार ने कहा कि बीहट के ग्रामीणों ने जब मानव श्रृंखला बनाकर बीहट चांदनी चौक पर फ्लाईओवर की मांग की थी, तो उस समय के सांसद भोला सिंह ने कहा था कि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने उपरी पुल सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है। लेकिन अब आर.ई. वॉल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य हो रहा है, इससे बीहट जहां दो भागों में बंट जायेगा, वहीं सैकड़ों फुटकर लोगों की रोजी-रोटी भी मारी जाएगी। पूरे बीहट बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बीहट के कई शिक्षण संस्थान समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थान पूर्वी दिशा में स्थित हैं और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र नेता रामकृष्ण एवं अंकित ने बताया कि स्थिति से एनएचएआई के परियोजना निदेशक, स्थानीय विधायक, सांसद को भी अवगत करा दिया गया है। समय रहते एनएचएआई यदि बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्णय नहीं लेती है, तो बीहट के लोग अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। बैठक में उपस्थित विनोद कुमार, आलोक एवं चंदन ने कहा कि हम वोट देते हैं, लोग सांसद, विधायक, मुख्य पार्षद बनकर सत्ता की मलाई खाते है और जनसमस्या को भूल जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker