हरियाणा

चैन स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो स्नैचरों को सनौली पुलिस ने यमुना पुल पर नाकाबंधी कर चैकिग के दौरान पकडा

मुना पुलिस पर नाकाबंधी करती सनौली खुर्द पुलिस । 

स्नैचरों ने पुलिस की आंखों में धूल झोकने के लिए बदले कपडें, नही हो सके कामयाब


बापौली, 19अगस्त: सनौली खुर्द यमुना पुल पर बीते दिन देर शाम चैन स्नैचिंग कर बाईक पर यूपी में भागने का प्रयास कर रहे दो आरोपीयों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकडा। पकडे गए दोनो आरोपीयों को आगामी कार्यवाही के लिए  सीआईए पुलिस को सौप दिया है। मिली जानकारी अनुसार सनौली खुर्द थाना प्रभारी जगजीत सिहं ने बताया कि बीते दिन पानीपत में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर भागने वाले बाईक सवार दो युवको की सुचना मिली थी। जिसकारण सनौली खुर्द यमुना पुल पर चैंकिग अभियान चलाया गया। पानीपत की और से बाईक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों की चैकिग की गई तो वो घबरा गए शक के आधार पर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि उन्होने पानीपत में चैन स्नैङ्क्षचग की दो घटनाओ को अंजाम दिया है और रास्ते में अपने कपडों को बदल लिया, ताकि पहचान ना हो सकें। दोनो आरोपीयों की पहचान उतरप्रदेश के मुज्जफरनगर स्थित सुजरू गांव निवासी युसुफ खान व आरिफ के रूप में हुई है। पकडें गए दोनो आरोपीयों को आगामी पूछताछ के लिए सीआईए पुलिस को सैप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दानो आरोपीयों ने तहसील कैंप में शिक्षिका की चेन झपट ली गई। इसके बाद साईं बाबा चौक के पास एक महिला की चेन झपटी। दोनों मामलों में अपाचे बाइक सवार स्नैचर आधी-आधी चेन ही तोड़ पाए। साईं बाबा चौक के पास हुई स्नैचिंग में लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। कई किलोमीटर दूर तक पीछा करके बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की गई। पीछा कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कई संभावित जगहों पर नाकाबंदी करने के आदेश दिए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद अपाचे बाइक सवार 2 संदिग्ध स्नैचरों को सनौली खुर्द यमुना पुल पर पुलिस ने पकड़ लिया।
वर्जन
इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी जगजीत सिहं का कहना है कि दो चैन स्नैचरों को यमुना पुल पर नाकाबंधी कर चैकिंग के दौरान पकडा गया है और आगामी पूछताछ के लिए सीआईए पुलिस को सौप दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker