हरियाणा

हल्का समालखा के अंदर 7 नई सडकों को होगा निर्माण, मिल चुकी है मंजूरी-धर्मसिहं

बापौली कार्यालय पर समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से बात करते विधायक धर्मसिहं छौक्कर। 

बापौली, 11 अगस्त : समालखा हल्के के अंदर विकास कार्यो की कमी नही रहने दी जाएगी। वर्ष 2009 से 2014 तक जब प्रदेश में काग्रेस पार्टी के सरकार थी तो प्रदेश के मात्र अकेले हल्का समालखा के अंदर सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए थें। उक्त बाते हल्का समालखा विधायक धर्मसिहं छौक्कर ने बापौली स्थित अपने कार्यालय पर ग्रामीणों की समस्या सुनने के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कही। विधायक ने कहा कि कि हल्का समालखा के अंदर सीएचसी, पीएचसी, कस्तूबा गांध स्कूल, आरोही स्कूल, सरकारी कालेज आदि के निर्माण सहित 58 कच्ची सडकों को पक्का करवा कर सडकों का जाल बिछाया गया। लेकिन अब प्रदेश में उनकाी पार्टी की सरकार नही है, लेकिन अब भी वेा समालखा के क की लडाई लड रहे है। और उसकी बदौल समालखा हल्के में 7 नई सडकों को उन्होने मंजूरी कराया है। जिनका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। विधायक धर्मसिहं छौक्कर ने कहा कि जलमाना से भलौर, गोयला खेडा से अधमी,अतौलापुर से जलालपुर प्रथम, जलमाना से मिर्जापुर, अतौलापुर से मिर्जापुर, भलौर से ताहरपुर और सनौली खुर्द गौशाला से नन्हेडा गांव तक यमुना बांध पर सडक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। जिन पर कई करोड रूपए की लागत आएगें। छौक्कर ने कहा कि अगर कोई कहता है कि सडक निर्माण कार्य की मंजूरी उन्होने कराई है तो वो हल्के की जनता को गुमराह कर रहा है, क्योकि सडकों के निर्माण कार्य की मंजूरी उन्होने दिलाई है जिसका उनके पास विभाग का पक्का सबूत है जिस पर विधायक धर्मसिहं छौक्कर की डिमांड पर मंजूरी दी गई है। छौक्कर ने कहा कि सीएम मनोहरलाल खट्टर ने पानीपत में  स्वयं स्वीकार किया था कि पानीपत के चार विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे कम राशि समालखा में दी गई है। जबकि अन्य विधानसभा के अंदर विकास कार्यो की छडी लगाई गई है। लेकिन वों अब समालखा की अनदेखी नही होने देगें और समालखा के हक की लडाई लडकर समालखा का हक दिलाएगें।
बाक्स
 विधानसभा के अंदर उठा रहे है मुद्दा
विधायक धर्मसिंह छौक्कर ने कहा कि वो हल्का की हर बडी समस्या का विधानसभा में मुद्दा उठा रहे है। उन्होने अब चल रहे सत्र के दौरान शामलात भूमि का लेकर किसानों का मुद्दा उठाया और किसी भी हाल में वो किसानों की भूमि का पंचायत के पास नही जाने देगें। क्योकि उक्त जमीन किसानों की मलकियत है और यमुना बहाव के कारण इधर से उधर होती रहती है। साथ ही समालखा के अंदर रेस्ट हाऊस बनाने की भी उन्होने मांग उठाई है।
बाक्स
टोल व पुल निर्माण को लेकर लडेगें लडाई
विधायक धर्मसिहं छौक्कर ने कहा कि यमुना पुल पर बनाए जा रहे टोल को लेकर क्षेत्र के लोगों क लडाई लडेगें और उक्त टोल पर क्षेत्र के लोगों को अलग सुविधा दिलाएगें। साथ ही उन्होने कहा कि सनौली खुर्द स्कूल के पीछे बने बाईपास पर जलालपुर की और जाने वाले रास्ते पर पुल का निर्माण ना होने से दुर्घटनाए ज्यादा होगी। इस चौक पर पुल का निर्माण जरूरी है। अगर जल्द पुल का निर्माण नही किया तो वो धरना देने के लिए मजबूर हो जाएगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker