हरियाणा

हिसार पुलिस ने पकड़ी 65 लाख रुपये कीमत की नशे की खेप, चार काबू

525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त किया बरामद

लगभग एक लाख 35 हजार रुपए कीमत की 720 ग्राम अफीम सहित तीन युवक काबू

हिसार जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चार युवकों को गिरफ्तार करके उनसे भारी मात्रा में डोडा पोेस्त व अफीम बरामद की है। आरोपियों से लगभग 65 लाख रुपए की कीमत का 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व लगभग एक लाख 35 हजार रुपये की कीमत की 720 ग्राम अफीम बरामद की गई है। आरोपियों पर पर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

डीएसपी कप्तान सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस की नशा निरोधक टीम गश्त के दौरान गांव मुकलान के पास तैनात थी। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि सिरसा जिले के रघुआना निवासी अमरजीत ट्रक नंबर आरजे06जीसी—1348 पर ड्राइवर है और वह जवाहरी लाल का नशीला पदार्थ करने का काम करता है। सूचना मिली थी कि उक्त चालक अपने ट्रक में काफी मात्रा में डोडा-पोस्त छिपा कर राजगढ की तरफ से आयेगा और पंजाब में जायेगा। सूचना के बाद पुलिस टीम ने हिसार-गंगवा हाइवे बाईपास पुल के पास नाकाबंदी करके वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान राजगढ रोड की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने साईड में रोकने का इशारा किया तो चालक ने सामने पुलिस टीम को देखकर एकदम घबराकर ट्रक को साईड में रोका और ट्रक से उतरकर भागने लगा। पुलिस टीम में उसे काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रघुआना निवासी अमरजीत बताया।

पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर पाया कि कट्टों में कचरा डोडा पोस्त भरा है। जिनकी गणना करने पर कुल 55 कट्टे बरामद हुए। इनका वजन करने पर 55 कट्टों से 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर अमरजीत के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

इसके साथ ही स्पेशल स्टाफ हिसार पुलिस टीम ने नवदीप कॉलोनी में तीन युवकों को गिरपफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बुढ़ाना हाल नवदीप कॉलोनी निवासी अशोक कुमार, अमरदीप कॉलोनी हिसार निवासी निशांत उर्फ रिंकू व मुढांल खुर्द जिला भिवानी निवासी पवन बताया। आर्यनगर स्कूल के प्रधानाचार्य की मौजूदगी में तलाशी लेने पर अशोक कुमार के कब्जे से 250 ग्राम अफीम, निशांत उर्फ रिंकू के कब्जे से 240 ग्राम अफीम और पवन के कब्जे से 230 ग्राम। इस तरह तीनों ने कुल 720 ग्राम अफीम, 19640 रुपए व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद अफीम, धनराशि व मोबाइल फोन को कब्जा में लेकर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker