दिल्ली

‘आप’ पार्टी के 9 विधायकों ने उपराज्यपाल से की मुलाकात

नई दिल्ली, 06 जून । ‘आप’ पार्टी के 9 सदस्यीय विधायक दल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से आज मुलाकात की। इसके संबंध में ‘आप’ पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 9 विधायकों ने नव नियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार के साथ मुलाकात की। संविधान के तहत दिल्ली में जमीन, पुलिस और कानून व्यवस्था सीधे उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उसके अलावा जितने भी क्षेत्र हैं, वह अन्य राज्यों की तरह दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधीन आते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था, डीडीए के संबंध में उपराज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया कि किस प्रकार से दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था की मुसीबत बहुत बढ़ गई है। आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है। डीडीए के अंदर जितनी भी रिक्वेस्ट आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की तरफ से गई, लेकिन पूरी नहीं हुई। वह खुद मेंबर डीडीए रहे, उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक के लिए जमीन मांगी, नहीं मिली। कई ऐसे कार्यक्रमों के लिए जमीन मांगी लेकिन नहीं मिली। डीडीए दिल्ली वासियों की आशाओं के अनुरूप नहीं उतर पाया। इस बात का संज्ञान उपराज्यपाल को दिलाया।

उन्होंने कहा कि एमसीडी का जो चुनाव अप्रैल में होना था, उसे असंवैधानिक तरीके से निरस्त किया गया और फिर सीधा-सीधा एमसीडी का कंट्रोल भाजपा की केंद्र सरकार ने ले लिया। सभी विधायकों ने इस बात का भी उल्लेख उपराज्यपाल से किया कि किस प्रकार से एमसीडी के अंतर्गत आ रही जितनी सेवाएं हैं, उसका पालन नहीं हो रहा। दिल्ली में सफाई नहीं हो रही।

विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि पूरी दिल्ली को वह बताना चाहते है कि ये अधिकार आपके हैं। तीन बार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री चुना और इसलिए चुना कि आपकी आशाएं आपके सपनों को मुख्यमंत्री पूरा कर सकें। लेकिन भाजपा के द्वारा नियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार का एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज से यह दिखा कि जो अधिकार दिल्ली वासियों ने अरविंद केजरीवाल को सौंपा है उसमें उनका हस्तक्षेप करने की पूरी तमन्ना है।

उन्होंने कहा कि जब विधायक प्रवीण ने उपराज्यपाल से कहा कि आपके पास तीन क्षेत्र हैं, पहला जमीन, दूसरा कानून व्यवस्था और तीसरा दिल्ली पुलिस। तब उन्होंने कहा कि गलतफहमी में मत रहना, सारे हमारे ही हैं। यह तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बात की हम कड़ी निंदा करते हैं। उपराज्यपाल से उम्मीद करते हैं कि बाबा साहब के संविधान, उसके तहत दिए गए अधिकार में लाइन खींची गई है उपराज्यपाल और चुने हुए मुख्यमंत्री के बीच उसका आदर करेंगे उसके अनुरूप काम करेंगे। इस दौरान विधायक प्रवीण, अजय दत्त, एसके बग्गा, मदन लाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker