राष्ट्रीय

उपराज्यपाल ने कठुआ के मुखर्जी चौक में तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का किया आगाज

LG Launched the Har Ghar Tiranga compaign from Kathua

कठुआ 11 अगस्त। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कठुआ के मुखर्जी चौक में तिरंगा फहराते हुए हर वर्ग को अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। कठुआ मुख्यालय में उपराज्यपाल ने सबसे पहले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि दी। इसके बाद उन्होंने साथ ही लगे तिरंगे को फहराया और बाद में टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को शाल भेंट कर सम्मान दिया।

अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने देश भर में 400 स्थान चिन्हित किए हैं जहां हमारे देश के महापुरुषों ने देश की आजादी एवं देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। एलजी ने कहा कि 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करके उनकी तपस्या को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आंदोलन की वजह से ही जम्मू-कश्मीर में परमिट सिस्टम खत्म हुआ था। मनोज सिन्हा ने कहा कि अपने जीवन के आखिरी 15 महीने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर के भारत के साथ पूर्ण विलय के लिए दिए। उन्होंने राष्ट्रहित के कार्यों के लिए अपने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया और जम्मू कश्मीर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि पिछले 3 वर्षों में जम्मू कश्मीर की जो रूपरेखा बदली है उसमें दो महान पुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य योगदान है।

उन्होंने कहा कि इस साल 130 आतंकवादियों को मार गिराया है जिसमें 32 पाकिस्तानी थे। इसी बीच उन्होंने जम्मू कश्मीर में जारी कई परियोजनाओं का भी उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त रमेश कुमार, एडीजीपी मुकेश सिंह, डीसी कठुआ राहुल पांडे, जिला पुलिस प्रमुख आरसी कोतवाल के अलावा डीडीसी के चेयरमैन कर्नल महान सिंह, उप चेयरमैन रघुनंदन सिंह, नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश शर्मा, पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया सहित कई अन्य अभी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker