मोतीलाल नेहरु खेलकूद विद्यालय राई में 23 मई से होगा खेल महाकुंभ का आगाज

13 राज्यों के लगभग 1500 खिलाड़ी  लेंगे खेलों में हिस्सा

राई

प्रधानाचार्य व निदेशक कर्नल मोर अधिकारियों को संबोधित करते हुए। राई। मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई आल इंडिया आइपीएससी गेम्स 2022-23 की मेजबानी करेगा। ज्ञात रहे कि आईपीएससी का गठन1939 हुआ था और इंडियन पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस के गठन के बाद पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। राई स्कूल भी आईपीएससी का सदस्य है। आईपीएससी टूर्नामेंट्स लगभग हर साल आयोजित किए जाते हैं लेकिन इतने बड़े स्तर (लगभग 17 टूर्नामेंट) पर खेलों का आयोजन पहली बार किया जा रहा है! कर्नल मोर( प्रधानाचार्य व निदेशक) ने एक खास बातचीत में बताया कि आईपीएससी को नेशनलगेम्स में एक राज्य का दर्जा प्राप्त है और आईपीएस सी एक राज्य की तरह नेशनल गेम्स में हिस्सा लेती है। जो खिलाड़ी आईपीएससी के बाद चयनित होते हैं वो सीधे नेशनल गेम्स खेल सकते हैं। उन्होंने इन गेम्स की योजना स्कूल के समय पर न करके छुट्टियों में करने का फैसला किया ताकि बच्चों की पढ़ाई पर इसका कोई असर न पड़े। कर्नल मोर ने बताया की यह मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय का 50 वा शैक्षणिक वर्ष है और वो यहां के पुराने विद्यार्थी होने के नाते इस वर्ष को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडऩा चाहते। देश के नामी स्कूलों ( म्यो कॉलेज अजमेर, डेली कॉलेज इंदौर, मॉडर्न स्कूल, दिल्ली, सैनिक स्कूल कुंजपुरा, असम वैली, यादविंद्र मोहाली, डीपीएस, मथुरा रोड, एल के सिंघानिया, एमराल्ड हाइट्स, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेलगाम, सिंधया स्कूल, ग्वालियर) के खिलाड़ी 23 मई से पांच जून तक विभिन्न खेलों में भाग लेंगे।
टूर्नामेंट में बास्केटबाल, बाक्सिंग, हाकी, क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस और वालीबाल स्पर्धाएं होंगी
—  प्रिंसीपल व निदेशक कर्नल मोर अपने स्कूल टाइम में रह चुके हैं  आईपीएससी मेडलिस्ट  कर्नल मोर ने बताया की जब वो मोतीलाल नेहरु खेलकूद विद्यालय राई के छात्र थे तब उन्होंने आईपीएससी मैं कई मेडल अपने नाम किए। कर्नल मोर खुद एक एथलीट रह चुके हैं और कर्नल मोर 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रिले में अपना लोहा मनवा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker