हरियाणा

रामनवमी के अवसर पर तरुण देवीदास ने दी शुभकामनाएं 

सोनीपत ,रमेश कुमार। 

शहर के कोट मौहल्ले पर स्तिथ श्री राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें बीजेपी प्रवक्ता व सीएम विंडो के इंचार्ज तरुण देवीदास ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की ।   आयोजन समिति ने तरुण देवीदास को पगड़ी माला पहनाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया । कार्यक्रम में श्रीराम कथा का आयोजन हुआ जिसमें कथावाचक तरुण लखन, स्वामी अमृतानंद, स्वामी अरुण देव ने श्रीराम के जीवन पर आधारित कथा का वर्णन किया ।  कथावाचक तरुण लखन ने कहा कि बताया कि जो मनुष्य भगवान श्री राम की कथा का श्रवण करता है। वह मोक्ष का भागी होता है। भगवान श्रीराम का चरित्र उत्तम है। वे पिता के भक्त होने के साथ मर्यादा का पालन करने वाले हैं। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहा जाता है।

पिता की प्रतिज्ञा झूठी न हो। इस कारण राजपाट त्यागकर 14 वर्ष वन में रहे। हमें भगवान श्री राम के आदर्श पर चलना चाहिए इससे जीवन में शांति व भक्ति की प्राप्ति होती है।  तरुण ने रामनवमी के अवसर पर शुभकामनाएं दी और लोगो की सुख-समृद्धि और यश की कामना की।  तरुण ने भगवान श्रीराम के चरणों में सभी के सुखमयी जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रार्थना की ।  उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं में इस विशेषदिन कि आपार श्रद्धा है और प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के हर कोने में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते है । तरुण ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम देश के प्रेरणास्रोत है ।

तरुण देवीदास ने रामनवमी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान राम श्री हरि विष्णु का सातवां अवतार थे। विष्णु जी ने अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए राजा दशरथ के यहां पुत्र रूप में जन्म लिया था। जिस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था, उस दिन चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि थी। यह दिन प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान राम ने अपने पूरे जीवन काल में धर्म का पालन किया और संपूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित कर दिया, इसलिए इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है।

रामनवमी पर लोग हर्षोल्लास के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाते हैं और विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन विधिपूर्वक राम जी की पूजा अर्चना करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त होता है।  तरुण ने मन्दिर कमेटी द्वारा किये गए नेक कार्यो की सराहना की व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर प्रेम प्रकाश पाठक , कृष्ण खन्ना, ए के वर्मा , राम धन शर्मा, श्याम बत्रा सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker