हरियाणा

केंद्र सरकार ने खाद्य व आम उपयोग में वस्तुओं पर अनाप-शनाप टैक्सों में बढ़ोतरी करके जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है- बजरंग गर्ग

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग प्रेस वार्ता करते हुए।

केंद्र सरकार को खाद्य व आम उपयोग में आने वाली वस्तुएं, पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके जनता को राहत देनी चाहिए- बजरंग गर्ग

हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी अव्वल स्थान पर और कानून अवस्था बद से बदतर हो चुकी है- बजरंग गर्ग

सोनीपत।। संजीव कौशिक।।अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि देश व प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई की मार से दुखी है ऊपर से केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत अनेकों वस्तुओं पर टैक्सों में बढ़ोतरी करके एक ओर महंगाई का बम फोड़ने का काम किया है जबकि दही, शहद, लस्सी, पनीर, छाज, खुला आटा व चावल आदि वस्तुओं पर 5 प्रतिशत जीएसटी व होटलों के सभी आम कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाकर खाने से लेकर रहने तक महंगा करके केंद्र सरकार ने आम जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है जबकि रहने के लिए मकान बनाने पर ईंट बनाने के काम पर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत जीएसटी करके, रहने के लिए मकान बनाना भी बहुत महंगा हो गया है। इसी प्रकार जिन वस्तुओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत था उसे बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जिस पेट्रोल व डीजल पर टैक्स कम करके जीएसटी के दायरे में लाना था। जीएसटी परिषद की बैठक में उस पर कोई चर्चा ना करके देश की जनता के साथ सरकार ने धोखा दिया है जबकि लगातार देश‌ की जनता महंगाई से झूज रही हैं। जनता को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार महंगाई की मार से राहत देगी मगर केंद्र सरकार ने राहत देने की बजाए खाद्य व आम उपयोग में आने वाली वस्तुओं में भारी-भरकम टैक्सों में बढ़ोतरी करके गरीब व्यक्तियों का मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा जबकि कपड़ें, चिन्नी, खाद्य, खेती में उपयोग आने वाली दवाई, बीज आदि वस्तुओं पर कभी टैक्स नहीं था, उस पर भी पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया। जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत टैक्स था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। श्री गर्ग में केंद्र सरकार से अपील की है वह टैक्सों की बढ़ोतरी पर पूर्ण विचार करके खाद्य व आम उपयोग में आने वाली वस्तुएं, पेट्रोल व डीजल पर टैक्स की दरें कम करके जनता को राहत देनी चाहिए ताकि आम जनता जो लगातार महंगाई की मार झेल रही है उससे राहत मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है जिसके कारण कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है। हरियाणा में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातें हो रही है जिसके कारण प्रदेश का व्यापारी अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार व प्रशासन को पॉलिथीन के लिए जागरूक अभियान चलाना चाहिए और पॉलिथीन की फैक्ट्रियों को तुरंत प्रभाव से बंद करना चाहिए। जब पॉलिथीन की फैक्ट्रियां ही नहीं रहेगी तो पॉलिथीन कहा से मार्केट में बिकेगा। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल जिला प्रधान संजय सिंगला, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गोयल, जिला संयोजक संजय वर्मा, जिला प्रवक्ता एवं कार्यकारी शहरी कार्यकारी प्रधान पवन तनेजा, जिला महासचिव नरेंद्र धवन, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सरोहा, वरिष्ठ उपप्रधान राम नारायण गोयल, उपप्रधान यशपाल अरोड़ा, उपप्रधान सुशील स्याल, पार्षद सुरेन्द्र मदान, राकेश चोपड़ा, राजू वर्मा, जतिन डेम्बला, बिट्टू जैन, सतीश माथुर,राजेश गर्ग आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker