हरियाणा

भाविप वीर सावरकर शाखा संस्कार संगम’ कार्यक्रम के तीन दिवसीय शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ

संस्कार संगम कार्यक्रम के प्रतिभागी विजेता छात्राएं मुख्य अतिथियों के साथ।

गन्नौर । भारत विकास परिषद वीर सावरकर शाखा गन्नौर के  ‘संस्कार संगम’ कार्यक्रम के तीन दिवसीय शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें  जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य भूषण भाटिया ने शिरकत की ।  मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया । बच्चों ने अपनी अपनी कला द्वारा सबका मन मोह लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। पाक कला में अरहम जैन और आरव ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान राघव और  कनन ने भी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवम खुशी  ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नृत्यकला में जूनियर में रमणीक ने प्रथम, अवनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर में लव्य सरदाना ने प्रथम स्थान राधिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगा ग्रुप में आरव ने प्रथम और पारिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गायन कला में अमय गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।मैडम भाटिया जी ने सभी बच्चों को  पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। शशि शर्मा(उपाध्यक्ष- संस्कार) परवीन सेतिया , सीमा ढींगरा, सोनिया ढींगरा, विरमानी , विनीता पटेल , मंजू भूटानी नेनिर्णायक की भूमिका निभाई।  शिविर के समापन समारोह में श्रीमति पूनम सिंघल, श्रीमती रेनू अत्रि,श्रीमति परवीन सेतिया, विनीता सिंघल, ज्योति गुप्ता,  विनीता पटेल(सह संयोजिका), शुभांगी जैन, सीमा ढींगरा, रूबी सिंह , हिमांशी  , रेनू ढींगरा, सोनिया ढींगरा, विरमानी , प्रांत सहसंयोजिका (एनीमिया मुक्त भारत) मंजू शर्मा, भावना ढींगरा ने अपना भरपूर योगदान दिया। महिला संयोजिका मोनिका गुजराल , पूनम सिंघल ने परिषद की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम के  में बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।  कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारत भूषण भुटानी ,पवन जिंदल , संदीप आदि ने सहयोग किया । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker