हरियाणा

मौजूदा सरकार हर मौर्चे पर विफल : विधायक वत्स 

हरियाणा सरकार ब्राह्मण आयोग का करे गठनपढ़ाई में मन आ जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
,राई (सोनीपत)

शनिवार को राई स्थित लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बादली के मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है।सोनीपत जैसा जिला जो शदियों से शिक्षा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएं रखें था और जिसको शिक्षा क्षेत्र में ओर आगे ले जाने का काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी बनाई जिसे से सोनीपत को शिक्षा क्षेत्र में विश्व में पहचान मिली। ऐसे शिक्षा क्षेत्र में ऐ के 47 राइफल मिलना कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने जैसी बात है और गृहमंत्री डींगें हांकने से बाज नहीं आ रहें।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिन पांच जातियों को दोहलीदार कानून बना कर चार सो साल से काबिज लोगों को मालिकाना हक दिया, उसी कानून को मौजूदा सरकार ने खत्म कर जमीन के मालिकों का मालिकाना हक खत्म कर दिया और जो लोग कुछ दिन से शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए थे उन्हें कलेक्टर रेट पर मालिक बनाया जा रहा है। एक प्रदेश में दोहरी मानसिकता रखने वाली पहली सरकार है एक मालिक से हक छिन रही तथा दूसरे कुछ दिन लोगों मालिकाना हक दे रही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही दोहलीदारो को तुरंत उसी कानून को भाल कर मालिकाना हक दिया जाएगा। मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रहने का दुसरा कारण आप लोगों सामने हाल ही का है किसानों पर कृषि कानून थौपना, लगभग एक साल तक चले किसान आंदोलन में करीब सात सो किसानों की शहादत हुई , निर्दयी सरकार किसानों पर कितने अत्याचार किए किसी को खालिस्तानी तो किसी को कुछ कुछ अभद्र टिप्पणियां कि है उनको पूरी दुनिया जानती है लेकिन किसानों के सामने झुकना पड़ा ओर कानून वापस लेने पड़े , किसानों सबसे बड़ी जीत थी और कि असफलता का जिता जागता उदाहरण था।

उन्होंने मिडिया के कुछ प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही जो घौषणाएं कि थी अभी तक तो मौजूदा सरकार से वह ही पूरी नहीं हो पाई है जबकि बात हरियाणा के विकास की करते हैं । मिडिया के एक्रीडेशन को छ: महीने में तब्दील कर दिया जो शुरू से पत्रकारों एक साल के लिए नविनिकरण होता एवं मौजूदा मुख्यमंत्री ने मिडिया के साथियों को कर्मचारियों की तर्ज पर मैडिकल कैशलैस पालीसी में शामिल कर वाही वाही तो लूट ली परन्तु लागू अब तक नहीं कि है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में ब्राह्मण आयोग भी तुरंत प्रभाव से बनाना चाहिए ताकि ब्राह्मण समाज भी अपनी समस्या रख सके, ब्राह्मण समाज में बहुत गरीब लोग हैं जिसकी को नहीं सुनने वाला है अगर हरियाणा में ब्राह्मण आयोग का गठन होता है तो ब्राह्मण समाज भी अपनी समस्या आयोग के सामने रख कर इस उम्मीद पर रहेगा कि उसकी भी कोई सुनवाई करने वाले हैं।राई सोनीपत के लोकनिर्माण विभाग विश्राम गृह में ब्राह्मण समाज के अनिल अत्री वह अनिल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बादली के मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का फूल मालाओं एवं ब्राह्मण समाज की तरफ से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। Attachments area

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker