हरियाणा

सदस्य बनाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें कार्यकर्ता : राजेंद्र जून

* विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर हलके के कार्यकर्ताओं की ली मीटिंग

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। पार्टी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। समस्त कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा हलका वासियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर पार्टी से जोड़ने का काम करें। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने रविवार को सेक्टर 2 स्थित कार्यालय पर हलके के शहरी व ग्रामीण कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीटिंग में विधायक राजेंद्र सिंह जून का फूल मालाएं पहनाकर तथा फूलों के गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया। मीटिंग में हल्के से आए हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है । सभी कार्यकर्ता युवाओं व बड़ो को सदस्य बनाकर संगठन व पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर 2 कार्यालय पर भी 30 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कांग्रेस का सदस्य बनाने का कार्य चलेगा कोई भी हल्कावासी  कार्यालय पर वोटर कार्ड अपने साथ लाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकता है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करते हैं और भविष्य में भी कार्यकर्ताओं का सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। विधायक ने कहा कि 18 वर्ष के दौरान उन्होंने 4 विधानसभा चुनाव लड़े हैं और हर चुनाव में कार्यकर्ताओं व जनता का सहयोग व आशीर्वाद उन्हें मिला है इसके लिए मै कार्यकर्ताओं व हलके की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ।

विधायक राजेंद्र सिंह जून ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में आगामी सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनकर हर क्षेत्र में पिछड़े हुए हरियाणा को फिर से नंबर वन राज्य बनाने का काम करेंगे। विधायक ने कहा कि हुड्डा सरकार में बहादुरगढ़ हल्के में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेट्रो रेल परिवहन सेवा, परमाणु अनुसंधान केंद्र आदि योजनाएं आई। इसके अलावा हुड्डा राज में बहादुरगढ़ में विकास का पहिया तेज गति से घूम रहा था मगर पिछले 7 साल के बीजेपी के राज में बहादुरगढ़ हलके के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।  
विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने मुख्यमंत्री काल में 14वें पायदान पर रहने वाले हरियाणा को शिक्षा, चिकित्सा, ज्ञान ,विज्ञान, खेल, विकास, रोजगार, महिला सशक्तिकरण सहित हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का काम किया था। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बहादुरगढ़ सहित पूरे हरियाणा में विकास के मामले नंबर वन बनाने का काम करेंगे। मीटिंग में मंच का संचालन राजू पहलवान ने किया।
*हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद*मीटिंग में कांग्रेस नेता विक्रम जून, वेद प्रधान, पूर्व चेयरमैन आजाद राठी, पूर्व चेयरमैन तेजवीर दलाल, पंडित अनंतराम पूर्व वाईस चेयरमैन, सतीश पंडित कसार, दर्शन सैनी, अरुण खत्री, सीटू बराही, लक्खू पहलवान, रवींद्र मांडोठी, बबलू सराय, संदीप राठी, पूर्व पार्षद वजीर राठी, राजू पहलवान, अनिल वाल्मीकि, कृष्ण जून, रविंद्र जाखड़, युवराज छिल्लर, अमरदीप भूरा, ओमप्रकाश सैन लाइनपार, पप्पू यादव, प्रदीप यादव, लता सैनी, गुड्डी हुड्डा, धर्मवीर एडवोकेट, पवन वर्मा, कौशल्या गुप्ता, नीतू भारती, सुरेश राठी, राजेश जून लाइनपार, डॉ एसके मलिक, डीसी सैनी, धर्मेंद्र जैलदार, मिंटू पहलवान, सुरेश राठी, राजू नागपाल,संजय पहलवान, दिनेश नागर,  इंद्र राठी, नवीन बराही,  सन्दीप दहिया, जगदीश राय कौशिक, सतबीर जून, देवेंद्र दहिया, वीरेंद्र कौशिक, बबला जून, जसबीर जून, अशोक नागर, रत्न सिंह दलाल, प्रकाश पहलवान मांडोठी , महेंद्र मेहंदीपुर, प्रहलाद छिल्लर , नित्यानंद झा, राजू, मनीष परनाला,सिकंदर, विशाल गर्ग, सुमित नागपाल ,बबलू खत्री, कमलजीत सैन, यशवीर सहरावत, संदीप गुप्ता, योगी सिंधु के अलावा हजारों की संख्या में सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker