हरियाणा

 वृक्ष धरती माता के श्रृगार  हैं                

सोनीपत  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स सोनीपत टीम ने राज्य सचिव नवीन जयहिंद व राज्य कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कालूपुर चुंगी के निकट सिटी पार्क व विश्वकर्मा पार्क में जिला संगठन आयुक्त दिलबाग सिंह गाइड कैप्टन गीता, गाइड कैप्टन शांति देवी ने छायादार व फलदार पौधे लगाए । जिससे की सैर करने वाले व्यक्ति इन पौधों की छाया व हरियाली प्राप्त कर सकें । हमें मनुष्यों का जीवन बचाने के लिए धरती माता की गोद में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए  |जिससे कि धरती माता हरी भरी दिखाई दे और ज्यादा से ज्यादा वर्षा हो सके। पौधे से हमें बहुत कुछ प्राप्त होता है । इसके उपरांत सेक्टर 12 नेताजी सुभाष चंद्र पार्क के पौधों में पानी दिया जिससे भीषण गर्मी में भी पौधे हरे भरे रहें ।                                      इस अवसर पर मुख्य समाजसेवी जयवीर गहलावत ,उप निरीक्षक रोहतास लठवाल , सेवानिवृत्त निरीक्षक हवा सिंह आंतिल,स्काउटस अर्पित ,अमित खुंडिया ,राज सिंह प्रधान विश्वकर्मा संस्था व सिकंदर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker