हरियाणा

परिवहन मंत्री ने जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में 13 में से 9 शिकायतों का मौके पर किया समाधान

-परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक संपन्न
सोनीपत, 01 अगस्त। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लघु सचिवालय में आयोजित जिला परिवाद एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में एजेंडा में शामिल 13 में से 9 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। इस दौरान उन्होंने निजी बिल्डरों के खिलाफ आने वाली शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सुधार के लिए चेतावनी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि निजी बिल्डर नियमों की पूर्ण अनुपालना करते हुए लोगों को मूल सुविधाएं उपलब्ध करवायें, अन्यथा उनके विरूद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरडब्ल्यूए पाश्र्वनाथ सिटी की बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं को लेकर शिकायत दी। इस लंबित शिकायत पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पाश्र्वनाथ सिटी के प्रतिनिधि को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि वे नियमों की पूर्ण अनुपालना करें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों को तुरंत प्रभाव से बिजली मुुहैया करवायें। उन्होंने डीटीपी से भी सवाल करते हुए निर्देश दिए कि वे आरडब्ल्यूए के साथ जिला प्रशासन की मध्यस्थता में पाश्र्वनाथ बिल्डर की बैठक करवाकर तुरंत समाधान करवायें। इसी प्रकार टीडीआई इस्पेनिया की आरडब्ल्यूए ने भी बिजली-पानी-सडक़ इत्यादि मूल सुविधाओं को लेकर शिकायत दी, जिस पर उन्होंने बिल्डर को निर्देश दिए कि वे आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर उनकी मांगों को पूरा करें। न्यू कालोनी की सत्यावती ने भी रंगोली बिल्डटेक के खिलाफ शिकायत देकर प्लाटों का कब्जा दिलवाने की मांग की। उनकी सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि  उपायुक्त के निर्देशन में डीटीपी तुरंत शिकायतकर्ता व बिल्डर के साथ बैठक कर समाधान करवायें।  
बैठक में अवैध खनन को लेकर परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सख्त हिदायत दी कि अवैध खनन किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
इस दौरान परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत करते हुए कहा कि खनन के मामले में अवैध गतिविधियों पर भाजपा सरकार ने रोक लगाई है। खनन से मिलने वाले राजस्व में उल्लेखनीय रूप से वृद्घि हुई है। कांग्रेस के चिंतन शिविर के संदर्भ में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी प्रदेश के विषय में चिंतन-मंथन नहीं किया। जलभराव पर उन्होंने कहा कि आम आदमी को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए कि वे सीवरों-नालियों में पोलिथिन व कूड़ा न डालें। तावडू में डीएसपी की हत्या पर उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीएसपी को शहीद का दर्जा देते हुए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि व एक नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हर भारतीय को हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ललित सिवाच ने परिवहन मंत्री को भरोसा दिया कि उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी, उपायुक्त ललित सिवाच, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, एसडीएम आशीष वशिष्ठï, शशि वसुंधरा, सुरेंद्र सिंह दून, शिखा आंतिल, नगराधीश डा. अनमोल, सहित डा. अनिल सहरावत, गुलशन ठेकेदार, आजाद सिंह नेहरा, जसबीर दोदवा, मनोज जैन, योगेश पाराशर, पुनीत त्यागी आदि अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker