हरियाणा

प्रशासन की अनदेखी , पुरानी तहसील परिसर में गंदगी का आलम हर तरफ लगे है कूड़े के ढ़ेर

-पुरानी तहसील परिसर में करीब एक दर्जन से ज्यादा कार्यालय कार्य कर रहें है लेकिन सफाई पर किसी का ध्यान नही

पुरानी तहसील परिसर में पड़ी गंदगी के ढ़ेर,शौचालयों का भी बुरा हाल

गन्नौर। पुरानी तहसील परिसर में चारों तरफ गंदगी के ढ़ेर लगे है जिसके चलते सरकारी कार्यालयों में काम करनवाने आने वालों का बुरा हाल है। तहसील नए बने उपमंडलस्तरीय परिसर में चली गई है लेकिन इस पुराने तहसील परिसर में अब भी एक दर्जन से ज्यादा कार्यालय कार्य कर रहें जहां पर हर रोज सैकड़ों लोग डकत कार्यालयों में अपने कार्य करवाने के लिए आते है। लोगों को कहना है कि वे जग उक्त परिसर में घुसते है तो अपने मुह को कपड़ा रखना पड़ता है चारों तरफ बंदगी फैली हुई जिससे बदबू आती है। लोगों का कहना है केंद्र व प्रदेश सरकार देश में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई का बीड़ा उठाए हुए है लेकिन उपमंडल प्रशासन की नाक के नीचे गंदगी में ढ़ेर लगे है क्या ये प्रशासन को दिखाई नही देते। बता दे कि उक्त परिसर में कानूनगों,पटवारियों,कृषि विभाब व मतस्य पालन विभाग के कार्यालयों सहित दर्जनों कार्यालय कार्य कर रहें है। लेकिन उक्त परिसर में न तो नगरपालिका कोई सफाई पर ध्यान दे रही और न ही जो कार्यलय वहां पर कार्य कर रहें है वे भी इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहें। उक्त कार्यालयों में आए दिन सैकड़ों लोगों का आना जान तो लगा ही रहता है साथ में उक्त कार्यालयों में भी दर्जनों कर्मचारी कार्यरत है लेकिन सब इसी गंदगी भरे माहौल में कार्य करते है और साम को अपने घर चले जाते है।

– परिसर में खुले कार्यालयों की जिम्मेदारी सफाई करवाने की : मलिक 

नपा के सफाई निरीक्षक-सफाई निरीक्षक पोषण मलिक का कहना है कि उनका सफाई का कार्य सड़कों व परिसर के बाहर का है। उन्होंने बताया कि परिसर के अंदर जो कार्यालय कार्य कर रहें है वहां की सफाई का जिम्मा उनका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker