हरियाणा

देर रात आई आंधी के कारण लगी आग ने मचाया तांडव, किसानों को हुआ लाखों का नुकसान

गांव छोटी गढ़ी में 80 एकड़ का तुड़ा, एक एकड़ गनने की फसल, रैपर, ट्राली जलकर हुई राख 

छोटी गढ़ी गांव में तुड़े के रेपर व ट्राली में लगी आग व आग से हुए नुकसान के बाद एकत्रित किसान। 

गन्नौर। देर शाम को आए तेज तुफान के दौरान गन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगी आग तांडव के कारण किसानों को लाखों रूपयें का नुकसान हुआ। आग लगने की सूचना किसानों ने दमकल विभाग को दी। कुछ स्थानों पर दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया तो कुछ जगह पर आग से जलकर नुकसान हो चुका था। उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। 


प्रथम घटना-
छोटी गढ़ी में गांव छोटी गढ़ी में किसान सतबीर की खेत में खड़ा तुड़ा बनाने वाला रैपर, एक ट्राली, एक एकड़ खेत में खड़ी गन्ने की फसल, 80 एकड़ का करीब 3000 मण तुड़ा जलकर राख हो गया। पीडि़त किसान सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पड़ौसी किसान ने शाम को अपने खेत में गेंहू के फांस जलाने के लिए आग लगा रखी थी। उसी दौरान आंधी आने का मौसम हुआ तो उन्होंने पड़ौसी किसान को आग लगाने से रोका भी था लेकिन वह नही माना। जिस कारण आग उसके खेत से आकर उनके खेत में लग गई और लाखों रूपयें का नुकसान हुआ। किसान ने बताया कि रात को आग लगने के बाद ही दमकल विभाग को सूचना दी थी लेकिन सुबह 10 बजे दमकल की गाड़ी आई। जब तक सब कुछ जल चुका था। 


दूसरी घटना-
 गांव भावर में देर रात करीब 80 एकड़ का मशरूम लगाने के लिए एकत्रित कर रखा तुड़ा जलकर राख हो गया। आग लगने से किसानों को लाखों रूपयें का नुकसान हुआ है। किसान ने बताया कि देर रात जो आंधी आई थी। उसमें कही से आई आग की चिंगारी के कारण उसके तुड़े में आग लगी है। 


तीसरी घटना –
गांव भौरा रसुलपुर गांव भौरा रसुलपुर में खुम्बी लगाने के रखे 10 शैड लकड़ी के बांस जल गए। किसान सुनील ने बताया कि आग लगने के कारण उसे लाख रूपयें से अधिक का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारण बताते हुए उन्होंने आग लगने की सूचना पुलिस को दी है। 


चौथी घटना- गांव घसौली में एक तुड़े का बुंगा हरिओम त्यागी, 1 धर्मपाल पीर गढ़ी, 3 बुंगे पटवारी त्यागी, 1 राजपाल पीर गढ़ी, पटवारी त्यागी का प्रवासी मजदूरों का सामान, कपड़े व शैड, राज त्यागी घसौली 2 तुड़े के बुंगे के अलावा युमना के बांध पर दर्जन बिटौड़े जलकर राख हो गए। —

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker