उत्तर प्रदेश

मीडिया में ग्लैमर देखकर नहीं आना चाहिएः प्रो. अनिल उपाध्याय

अविवि में पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान आयोजित

अयोध्या,19 सितम्बर। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सोमवार को पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के पत्रकारिता एवं जनसंचार के पूर्व अध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है। मीडिया में ग्लैमर देखकर नहीं आना चाहिए। इस क्षेत्र में समय की प्रतिबद्धता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में वैज्ञानिक भाषा एवं तथ्यपरक शब्द संयोजन की काफी मांग है। भारतीय पत्रकारिता के पुरोधाओं ने ग्रामीण जगत से ही निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता के मानदण्ड की स्थापित किया है। विष्णुराव पराड़कर, मुंशी प्रेमचंन्द्र, महात्मा गांधी, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर, आचार्य नरेन्द्रदेव जैसे विद्वानों ने पत्रकारिता के नये आयाम स्थापित किये हैं, आज के विद्यार्थियों को इन विद्वानों की कृतियों का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। प्रो. उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास से ज्ञानवद्धि के साथ लेखनी मजबूत होती है और इसकी सहायता से कॅरियर को विस्तार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार को तटस्थ होकर रिपोर्टिंग करनी चाहिए। किसी के प्रभाव में नहीं आना चाहिए। योग्य व्यक्ति को ही समाज में स्थान मिलता है। मौलिकता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में एमसीजे के समन्वयक डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में स्थापित होने के लिए लेखन शैली के साथ विषयपरक जानकारी का होना आवश्यक है। इस क्षेत्र में कार्य करने का बड़ा अवसर विद्यमान है। अतिथि का स्वागत डाॅ. आरएन पाण्डेय व डाॅ. अनिल कुमार विश्वा द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. आरएन पाण्डेय और धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. अनिल ने किया। इस अवसर पर सुभाष सिंह, ज्योति जायसवाल, संदीप शुक्ला, हिमांशी सिंह, शालिनी निषाद, ज्योति निषाद चन्द्रशेखर सोनी, शरद यादव, दिनकर मिश्र, दिव्यांश मिश्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker