हरियाणा

गुरुग्राम की जनगणना में धांधली की होनी चाहिए जांच: उमेश अग्रवाल

-पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक एवं आप नेता ने कही यह बात

-सर्वे करने वाली एजेंसी पर आकाओं के इशारे पर काम करने का आरोप

गुरुग्राम, 19 अगस्त। गुरुग्राम की जनगणना में धांधली करके लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। सर्वे करने वाली एजेंसी ने अपने आकाओं के इशारे पर जगणना में भारी धांधली की है। यह आरोप पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के नेता उमेश अग्रवाल ने लगाए हैं। वे शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने मांग की है कि जनगणना का सर्वे करने वाली एजेंसी और जिन आकाओं के इशारे पर यह काम किया गया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये। पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पहले वर्ष 2011 में जनगणना हुई थी और अब 2022 में की गई है। उन्होंने दोनों जनगणना में तुलनात्मक अध्ययन करके बताया कि वार्ड-1 के न्यू पालम विहार फेस-1 में पहले कुल आबादी 18917 दर्शायी गई थी, जिसको बढ़ाकर 23769 करके लगभग 5 हजार की बढ़ोतरी की गई है। वहां पर अनुसूचित जाति की जनसंख्या को 4585 से घटाकर 2248 किया गया है। न्यू पालम विहार फेस-2 में कुल आबादी 1513 थी, जबकि नयी जनगणना में मात्र 390 दर्शायी गई है। इस कॉलोनी में इतनी आबादी घटना किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है। वार्ड एक में विष्णु गार्डन, जय विहार, स्वरूप गार्डन में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 2359 थी, जो कि घटाकर 1405 दर्शायी गई है। वहां की कुल जनसंख्या करीब 10 हजार से बढ़ाकर 14595 हुई है। उन्होंने कहा कि यह वार्ड पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था तथा इस वार्ड को आरक्षण से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

वार्ड नंबर-2 के पालम विहार एक्सटेंशन में पिछली जनगणना में मात्र 717 जनसंख्या थी, जिसे बढ़ाकर 44426 दर्शाया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-3 के सेक्टर एक में 6 हजार व वार्ड-4 के डूंडाहेड़ा क्षेत्र में कुल आबादी 11 हजार बढ़ी है, जबकि अनुसूचित जाति की जनसंख्या पिछली जनगणना से तुलना में 400 घटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वार्ड-5 के सरहौल गांव में 12 हजार आबादी बढ़ा दी गई है। सेक्टर-18 एवं औद्योगिक क्षेत्र में 16 हजार की आबादी को दर्शाया गया है, जबकि अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की आबादी को इस जनगणना में नहीं दर्शाया गया है। मेयर मधु आजाद के वार्ड-7 राजीव नगर में पहले आबादी 28 हजार थी, जिसे घटाकर 24248 दर्शाया गया है, इसी तरह से गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के वार्ड-18 में बर्फखाना कॉलोनी में पहले 1475 जनसंख्या थी, जिसे घटाकर 1033 दिखाया गया है। इसके अलावा भी कई वार्ड में धांधली के आरोप लगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker