हरियाणा

प्रधानमंत्री मोदी ने दिव्यांगों की मदद हेतु उठाया सराहनीय कदम : नरेंद्र गुप्ता

मेडिकल हेल्थ चैकअप कैंप में देशभर से 250 दिव्यांगजनों ने उठाया लाभ

फरीदाबाद, 25 जून । स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को सैक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवल मुख्य अतिथि फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने शिरकत करते हुए इस कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है बल्कि दिव्यांजन भी समाज का हिस्सा है, इसलिए उनसे नफरत नहीं बल्कि प्यार दें ताकि वह भी समाज में रहकर खुशहाल जीवन जी सके। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाअभियान संपर्क प्रमुख संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड, सेवा भारती सम्पर्क प्रमुख दिल्ली प्रांत वृंदा खन्ना एवं भाजपा दिल्ली प्रदेश की प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने शिरकत की। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 दिवयागंजनों का मेडिकल हेल्थ चैकअप किया गया।

स्पेशल अचीवर्स की संयोजिका माधवी हंस के अथक प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से 250 दिव्यांग भाई-बहनों को बुलाया है, जिनके रहने एवं खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई। कार्यक्रम में आए लोगों को उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज हंस द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे संदीप जोशी एवं अजय गौड ने कहा कि आज दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए जो प्रधानमंत्री मोदी की पहल बहुत सराहनीय है। आज पूरे भारतवर्ष से तकरीबन 250 दिव्यांगजन यहां पर आए हैं, इनका यहां चेकअप हो रहा है और यह बड़े गौरव की बात है कि एक संस्था देश के लिए यह काम कर रही है और हम इस संस्था का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से चुन्नीलाल चोपड़ा, दिनेश छाबड़ा, टोनी पहलवान, कुलदीप साहनी, सुनील कुमार, अशोक ढल, रविन्द्र मंगला, सतपाल चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker