बिहार

शाहनवाज आलम के पहली बार मंत्री बनने पर गांव में जश्न का माहौल,जमकर हुई आतिशबाजी

अररिया,16 अगस्त अररिया के जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम के पहली बार मंत्री बनने पर उनके पैतृक गांव सिसौना में जमकर समर्थकों द्वारा जश्न मनाया गया।

शाहनवाज आलम के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी करने के साथ गांव में मिठाई का वितरण किया। शहनवाज आलम की मां के साथ पूरा परिवार और जोकीहाट में हर्ष का माहौल है। गांव में मिठाईयां बांटी जा रही है और लोग उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं।

शहनवाज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन के तीसरे बेटे हैं। शहनवाज का राजनीतिक सफर महज 4 वर्ष का है। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्व तस्लीमुद्दीन के सबसे छोटे पुत्र शाहनबाज आलम जोकीहाट से दुबारा विधायक चुने गए।2017 में पिता की मौत के बाद 2018 के लोकसभा उपचुनाव में जोकीहाट के विधायक और शाहनबाज के बड़े भाई सरफराज आलम ने जदयू विधायक पद से इस्तीफा देकर राजद से लोकसभा लड़कर जीत दर्ज किया।

जोकीहाट सीट खाली होने पर राजद ने उपचुनाव में शाहनवाज को मैदान में उतारा और जीत दर्ज की।उसके बाद 2020 में अंतिम समय में राजद ने टिकट नहीं दिया तो अससुद्दीन औवेशी की पार्टी एआईएमआईएम ने टिकट दिया और शाहनवाज आलम दुबारा विधायक बने।डेढ़ महीने पहले ही शाहनवाज सहित चार विधायक ने एआईएमआईएम से पाला बदलते हुए राजद की सदस्यता ली और बिहार की सियासत ने करवट बदली और महागठबंधन की सरकार बनी तो राजद नेता तेजस्वी प्रसाद ने शाहनवाज आलम पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया और आपदा प्रबंधन विभाग का दायित्व सौंपा है।

शाहनवाज आलम दिल्ली लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर चुके हैं।उनके मंत्री बनने से गांव सहित विधानसभा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker