राष्ट्रीय

 हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी महिला एजेंट को सेना की गोपनीय सूचना देने वाला जासूस गिरफ्तार

जयपुर, 08 अक्टूबर। राजस्थान इंटेलिजेंस ने कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप में फंसकर और धनराशि के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान की महिला एजेंट को सेना से संबंधित गोपनीय सूचना देने के आरोप में चतुर्थ श्रेणी के एक सहायक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ शासकीय गुप्त बात के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस के महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने शनिवार को सपोटरा करौली निवासी रवि प्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया है, जो सेना भवन दिल्ली में चतुर्थ श्रेणी सहायक पद पर कार्यरत है। इंटेलिजेंस की टीम ने पाकिस्तानी जासूसी गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों की जासूसी गतिविधियों पर सीआईडी इंटेलिजेंस निगरानी रखती है। निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि सपोटरा करौली क्षेत्र निवासी रवि प्रकाश मीणा सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है। आरोपित रवि प्रकाश मीणा सेना भवन दिल्ली में एमटीएस (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पद पर कार्यरत है।

सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम ने रवि प्रकाश की गतिविधियों पर निगरानी रखी तो सामने आया कि वह हनीट्रैप में फंसकर और धनराशि के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को सारी महत्वपूर्ण सूचनाएं शेयर कर रहा था। इस पर आरोपित रवि प्रकाश मीणा की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सीआईडी इंटेलिजेंस, मिलिट्री इंटेलिजेंस, केंद्रीय आसूचना ब्यूरो और सूचना से जुड़ी अन्य आसूचना एजेंसियों की ओर से संयुक्त रूप से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान सामने आया कि रवि प्रकाश मीणा सपोटरा करौली का रहने वाला है। वर्ष 2015 से एमटीएस (चतुर्थ श्रेणी सहायक) पद पर भर्ती होने के बाद दिल्ली में सेना भवन में कार्यरत है। आरोपित पिछले काफी समय से व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से महिला पाक एजेंट के संपर्क में हैं।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पाक महिला एजेंट ने स्वयं का नाम अंजलि तिवारी निवासी पश्चिम बंगाल बताते हुए आर्मी में कार्यरत होने की बात कही थी। महिला ने युवक को हनीट्रैप में फंसाकर और धनराशि का प्रलोभन देकर सारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की मांग की। इसपर आरोपित ने सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को भेजकर बदले में अपने बैंक खाते में धनराशि प्राप्त कर ली।

राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस के महानिदेशक ने बताया कि आरोपित रवि प्रकाश मीणा से पूछताछ और उसके मोबाइल फोन के तकनीकी विश्लेषण में इन सभी तथ्यों की पुष्टि होने पर आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker