हरियाणा

भगवान परशुराम किसी एक समाज के नहीं, बल्कि समाज के सभी वर्गाे के पुजनीय: मोहनलाल बडौली


बापौली गांव जलालपुर में विधायक मोहनलाल बडौली ने भगवान परशुराम की प्रतिमा का किया अनावरण, लोगों ने जोरदार किया स्वागत
पानीपत, 5 जून। भाजपा प्रदेश महामंत्री व राई विधायक मोहनलाल बडौली ने आह्वान किया कि 36 बिरादरी को भगवान परशुराम जयंती मनानी चाहिए, भगवान परशुराम एक समाज के नहीं थे, बल्कि समाज के सभी वर्गाे के पुज्नीय है। बडौली ने कहा कि भगवान परशुराम महानता और वीरता के प्रतीक है और उन्हें बल्कि न्याय का देवता भी माना गया है। बडौली ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म व पाप के विनाश के लिए हुए था और भगवान विष्णु ने उन्हें अपना छठा अवतार भी माना है। साथ ही बडौली ने लोगों से आह्वान किया कि वह भाईचारे को मजबूत करें, ताकि समाज को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि एकजुटता में सबसे बड़ी ताकत होती है, एक-दूसरे की मद्द करें और एकजुट रहें। रविवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री व राई विधायक मोहनलाल बडौली ने सांसद डा.अरविन्द शर्मा के साथ गांव जलालपुर में भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए बडौली ने कहा कि मान्यताओ के अनुसार सात ऐसे चिरंजीवी देवता है, जोकि युगों युगों से इस पृथ्वी पर मौजूद है और इन्हीं में से एक भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम भी है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म बैसाख शुक्कल तृतीया की रात्रि के प्रथम प्रहर में हुआ था और परशुराम के जन्म के समय को सतयुग और त्रेता का संधीकाल माना जाता है और उन्हें न्याय का देवता का माना गया है और सभी समाज के सभी वर्गाे को जयंती मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहा कि भगवान परशुराम हम सभी के अराध्य देव है और समाज के सभी वर्गाे को भगवान परशुराम के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए, उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म और पाप कर्माे का विनाश करने के लिए हुआ है। मंच का संचालन हिन्दुस्तान स्काऊटस एवं गाईडस के जिला सचिव विनोद वत्स शास्त्री व अधिवक्ता सुनील शर्मा ने किया। इस मौके पर ब्राहमण सभा के पूर्व जिला प्रधान व भगवान परशुराम फाऊंडेशन के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा सनौली खुर्द, पूर्व चैयरमेन अनील कौशिक, पूर्व चैयरमेन डा.धर्मबीर शर्मा, समिति प्रधान नरेश शर्मा, कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कौशिक   ब्राहमण सभा जिला अध्यक्ष रामरत्न शर्मा, पार्षद शिवकुमार शर्मा, , त्रिलोक शर्मा जौरसी, सिदार्थ शर्मा बिहौली, डा.ओमनारयण रोहतक, पूर्व प्रधान हवासिहं डिढवाडी,रामकिशन व राजू ढोढपुर, राजेश शर्मा छाजपुर, अधिवक्ता सुनील मिर्जापुर, रत्नसिहं रावल नन्हेडा,संदीप भारद्वाज,रघुबीर मांडी,राजकुमार छौक्कर, नारायण दत्त शर्मा छाजपुर, प्रधान प्रीतम रावल, राजेन्द्र प्रधान छाजपुर, जस्सा शर्मा कुराड, विजय वशिष्ट, लालचंद शर्मा, भानेराम, धारा शर्मा, बीरबल शर्मा, रमेश शर्मा, रणजीत कौशिक आदि अनेक मौजूद थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker