उत्तर प्रदेश

 विश्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की नई कहानी गढ़ रहे योगी आदित्यनाथ-आचार्य रामचंद्र दास

चित्रकूट, 20 नवम्बर। सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है। हिंदुत्व राष्ट्रीयता का पर्याय है। लोक संन्यासी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वृहद हिंदू समाज एकजुट होकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएगा।

उक्त बातें रविवार को विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के समापन अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कही। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के अष्टावक्र सभागार में प्रदेश प्रतिनिधियों से भरे सभागार में प्रजापति ने कहा कि आज का नागरिक देश में गुलामी का एहसास कराने वाले किसी भी प्रतीक को स्वीकार नहीं कर सकता। गौ, गंगा, गीता, गायत्री हमारी आस्था के केंद्र हैं, जबकि सामाजिक समरसता हम सबकी जिम्मेदारी। इसे यदि हम कर लिए तो निश्चित रूप से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। गोरक्षपीठ सामाजिक समरसता की प्रख्यात पीठ व हिंदुत्व की राजधानी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ ने कहा था कि जातिवाद, ऊंच-नीच, छुआछूत, अगड़ा-पिछड़ा, दीन दलित जैसे शब्द बृहद हिंदू समाज को बांटते हैं। हमें इन शब्दों व कार्यों से बचना चाहिए। महासंघ आगामी मकर संक्रांति से लेकर संत रविदास जयंती तक हिंदू एकता के लिए प्रदेश व्यापी कार्यक्रम करेगा।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्रीतुलसीपीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, योगी सत्यनाथ, महंत डॉ हरिओम पाठक, सत्यानंद गिरी ने योगी सरकार के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। साथ ही उम्मीद जताई कि योगी के नेतृत्व में हिंदुत्व विकास की जो लहर चल रही है, वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की नई कहानी गढ़ रही है। अधिवेशन में आए सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, बैग, पराक्रम पत्रिका व भगवान गुरु गोरखनाथ का चित्र विदा किया गया।

कार्यक्रम की संयोजक विश्व हिन्दू महासंघ की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति करवरिया ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अधिवेशन में प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह श्याम बिहारी अवस्थी, विनोद कुमार सक्सेना, जयशंकर केसरी, शरद परमार, प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव, विष्णु कांत चौबे, दिनेश चंद्र पांडे, गंगा धाकड़, विनोद जैन, रेखा श्रीवास्तव, गायत्री सिंह, संतोष मिश्र, चौधरी योगेंद्र सिंह, रुद्र कुमार पाठक, मनोज कुमार प्रजापति, रमेश कुमार सोनी, ममता तिवारी, डॉ सुनीता श्रीवास्तव, सीमा निगम इत्यादि लोगों ने भी अधिवेशन में अपने विचार व्यक्त किए। अधिवेशन को सफल बनाने में विशेष योगदान देने के लिए चित्रकूट के वरिष्ठ समाजसेवी राजा करवरिया का प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति द्वारा अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker