हरियाणा

हिसार: सरकार की जनविरोधी नीतियों ने देश को बर्बादी की तरफ धकेला : सैलजा

कांग्रेस नेत्री ने बरवाला में की आजादी की गौरव यात्रा में शिरकत

हिसार, 12 अगस्त। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य कुमारी सैलजा ने कहा है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों ने देश को बर्बादी की ओर धकेल दिया है। देश का गरीब और गरीब होता जा रहा है, आज देश का हर वर्ग त्रस्त है, मगर सरकार का ध्यान लोगों को बांटने पर है। कुमारी सैलजा शुक्रवार को बरवाला में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले के बरवाला में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आजादी की गौरव यात्रा में शिरकत करने उपरांत पार्टीजनों को संबोधित कर रही थी।

यात्रा हरिचंद लोहिया धर्मशाला से शुरू होकर पूरे शहर में निकाली गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की राजनीति देश के लिए खतरनाक साबित हो रही है और इसके खिलाफ आवाज बनकर हम सभी को खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस नेताओं को षडय़ंत्रपूर्वक बदनाम करने की नीयत से जो केन्द्र सरकार कार्य कर रही है, उसमें वह कभी कामयाब नहीं होगी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी देशवासियों के हित की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रहे हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठा रही है। कांग्रेस की आवाज भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से दबने वाली नहीं है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस देश को आजाद कराने में लाखों लोग जेलों में गए, हजारों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आजादी के लिए अनेक वीरों ने बलिदान दिए। पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के सभी वीर सपूतों और बलिदान देने वालों के योगदान को आमजन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जो आजादी हमें गांधी जी के नेतृत्व में प्राप्त हुई, उसे बचाकर रखना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, भूपेंद्र गंगवा, लाल बहादुर खोवाल, रामनिवास राड़ा, बाला देवी खेदड़, जगन्नाथ, अश्वनी शर्मा, विजेंद्र कपूर, प्रमोद सिवाच, डॉ. मनदीप पूनिया, जगबीर मलिक, राजेश श्योकंद, सज्जन गैबीपुर, मुकेश गर्ग, सलीम काला व कर्ण सिंह नैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker