हरियाणा

हिसार: आदमपुर क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी: कुलदीप बिश्नोई

बालसमंद क्षेत्र के किसानों की मांग मानकर मुआवजा राशि जारी करे सरकार

हिसार, 26 जून । आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है। मंडी आदमपुर में सीवरेज एवं बरसाती पानी भराव के स्थाई समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने बजट पास कर दिया है लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जल्द ही शुरू हो जाएगा। वे रविवार को हलके के गांवों का दौरा कर रहे थे।

इस दौरान वे भाणा, सदलपुर, मंडी आदमपुर व सीसवाल सहित आधा दर्जन गांवों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया तथा लोगों के सुख-दुख में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि आने वाले बरसात के मौसम में नुकसान न हो इसके लिए वे अपने स्तर पर अस्थायी समाधान का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की है कि लोगों को असुविधा न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि अगली बरसात के मौसम से पहले यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बालसमंद एवं आसपास के गांवों में खराब फसलों के मुआवजे की मांग पर किसान लंबे समय से धरनारत हैं। किसानों का संघर्ष जरूर रंग लाएगा। सरकार को उनकी यह जायज मांग स्वीकार करनी चाहिए और खराब फसलों का मुआवजा राशि जल्द से जल्द किसानों को मिलनी चाहिए। इस बारे में वे एक बार फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करके किसानों को राहत देने की मांग करेंगे। इस दौरान रणधीर पनिहार, बलदेव खोखर, जयवीर गिल, सहदेव कालीरावण, कृष्ण सेठी सरपंच, प्रेम खिचड़, प्रवीण, सतपाल राहड़, सुधीर असीजा, अंकित ऐलावादी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker