हरियाणा

लैट्स डू इट इंडिया व स्प्रैड होप की टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

* भाजपा नेता अमनदीप भारद्वाज ने सफ़ाई कर्मियों को किया सम्मानित

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। लैट्स डू इट इंडिया व स्प्रैड होप की ओर से विश्व स्वच्छता दिवस व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सफाई अभियान चलाया गया। बादली रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में चलाए गए सफाई अभियान में अनेक टीम के सदस्यों ने अपना योगदान दिया और स्टेडियम व आसपास की सफाई की। कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

युवा भाजपा नेता एवं पॉलिसी एंड रीसर्च विभाग भाजपा हरियाणा के सह संयोजक अमनदीप भारद्वाज ने बताया कि जो लोग अपने आसपास स्वच्छता व सफाई नहीं रखते वह अक्सर बीमार रहते हैं। इसलिए सफाई का हमारे लिए बहुत महत्व है। स्वच्छता के महत्व को देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था। उन्होंने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा दिया है। स्वच्छता सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं होती अपितु महिलाओं और बड़ों के लिए भी होती है, इसलिए सभी लोगों को स्वच्छ रहना चाहिए। इसके अलावा अपने चारों ओर के पर्यावरण, आस पड़ोस को भी स्वच्छ रखना चाहिए। यदि घर साफ होगा और पड़ोस में गंदगी होगी तो भी हम बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखें। भारत की 70 प्रतिशत जनसंख्या गांव में निवास करती हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में आजकल बड़ी मात्रा में कूड़ा कचरा और प्रदूषण देखने को मिलता है। गांव की तुलना में शहरों में बहुत अधिक मात्रा में कूड़ा-कचरा होता है और हर तरफ गंदगी फैली होती है। हम सभी का कर्तव्य है कि अपने गांव या शहर को स्वच्छ रखें। हम सभी को कूड़ा कृड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। इसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में टीम की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्टेडियम में पड़ी गंदगी को साफ किया गया और स्टेडियम में बाहर भी टीम सदस्यों ने सफाई अभियान चलाया तथा बहादुरगढ़ नगर परिषद के सफ़ाई कर्मचारियों को फूलमाला एवं कुछ उपहार देकर सम्मानित भी किया,भाजपा नेता अमनदीप भारद्वाज ने बताया की सफ़ाई कर्मचारी एक मुख्य कड़ी के रूप में कार्य करते हैं, उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे स्टेडियम में कूड़ा न फैलाएं और अपने आसपास सफाई रखें। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, दीपांशु राठी,पार्षद संजीव मलिक, डॉ. अजय जैन, आशीष भारद्वाज, सहदेव दहिया, राजपाल शर्मा, जयपाल दहिया सहित अनेक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker