उत्तर प्रदेश

ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के खातों में पैसा वापस आने से चेहरे पर दौड़ी खुशी

चित्रकूट, 06 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में काम कर रही साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के 76 हजार 299 रुपये उनके बैंक खातों में वापस कराये जाने से लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजनमानस को इससे राहत दिलाने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं। बताया कि पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी एम0पी0 त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा लगातार सार्थक प्रयास करते हुए साइबर अपराध के 03 पीड़ितों के कुल 76 हजार 299 रूपये अथक परिश्रम कर उनके खातों में वापस कराया गया है।

क्षेत्राधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि सितम्बर माह में हर्ष कुमार विश्वकर्मा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट द्वारा शिकायत की गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खाते से बिना जानकारी के धोखाधड़ी करके 54800 रुपये निकाल लिया गया है। इसी प्रकार अक्टूबर माह में शिवप्रकाश सिंह थाना कोतावाली कर्वी द्वारा शिकायत की गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खाते से बिना जानकारी के धोखाधड़ी करके 15499/- रुपये निकाल लिया गया है। वहीं अक्टूबर माह में हीं छंगू पाल थाना थाना कोतवाली कर्वी द्वारा भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खाते से बिना जानकारी के धोखाधड़ी करके 6000/- रुपये निकाल लेने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। बताया कि साइबर सेल द्वारा अथक प्रयास करके उपरोक्त पीडितों को शत प्रतिशत रुपये बरामद कराया गया है।

क्षेेत्राधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि गूगल पर किसी भी कम्पनी या बैंक का कस्टमर केयर का नम्बर ढूंढने में बेहद सावधानी बरतें तथा प्राप्त नम्बरों पर पूरी तरह भरोसा न करें और अपनी व्यक्तिगत व बैंकिग सम्बन्धी जानकारी किसी से भी साझा न करें। एनीडेस्क, टीम व्यूअर आदि रिमोट एक्सेस साफ्टवेयर का प्रयोग बेहद सावधानीपूर्वक करें। इससे साइबर अपराधियों द्वारा आपके खाते तक पहुंचकर धोखाधड़ी कर धनराशि निकाली जा सकती है। इसके साथ ही फोन पर कभी भी किसी प्रकार के लुभावने आफर प्राप्त करने के लिए कभी किसी को अपने बैंक, खाता, एटीएम न0, ओटीपी सम्बन्धी जानकारी न शेयर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा यदि फोन पर पैसे भेजने की बात कहें तो खूब सोच समझ कर लेन-देन करें व किसी भी अनजान लिंक व वेबसाइट आदि को न ओपन करें, इससे आपको वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker