हरियाणा

तीन गांवों में शराब ठेकों पर फायरिंग, दो में आग लगाई

 गोहाना , 29 जून :
गोहाना के तीन गांवों में शराब ठेकों पर बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों ने तीनों ठेकों पर फायरिंग की। दो ठेकों में आग लगा दी गई। आगजनी के चलते एक ठेके में अधिक नुकसान हुआ। बदमाशों ने ठेकों में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी करने की चेतावनी दी। हिस्सेदारी न करने पर ठेकेदार को गोली मारने की धमकी दी गई। सदर थाना के प्रभारी कर्मजीत ने पुलिस टीम के साथ तीनों जगह घटनास्थल का निरीक्षण किया।
 गांव कलोई के रविन ने ठेकेदार कृष्ण से गांव गुगाना में शराब का ठेका लिया हुआ है। रविन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को ठेके पर सेल्समैन गोबिंद और रामकुमार थे। रात सवा ग्यारह बजे तीन बदमाश ठेके पर पहुंचे और शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया और शटर नहीं खोला। इसके बाद बदमाशों ने शटर में गोली मारी। गोली शटर को पार करके दीवार में जा लगी। दोनों सेल्समैन बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने दोनों सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।
उधर गांव रिढाऊ के कृष्ण ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने फरमाणा जोन का शराब का ठेका ले रखा है। ठेकों में राजेंद्र की साझेदारी है। कृष्ण के अनुसार जोन में गांव कटवाल आता है। मंगलवार रात को कटवाल में शराब ठेके पर सेल्समैन विकास था। विकास ने उसे बताया कि रात साढ़े दस बजे तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर ठेके पर पहुंचे। उन्होंने ठेके का शटर खटखटा कर शराब की बोतल मांगी। सेल्समैन ने शटर के नीचे से बोतल देनी की कोशिश तो उन व्यक्तियों शटर को ऊपर उठा दिया। उन्होंने सेल्समैन को पकड़ लिया और ठेके में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। बदमाशों ने यहां हवाई फायर किया और भाग गए। तीनों बदमाश इसके बाद गांव आंवली में शराब ठेके पर पहुंचे। जब बदमाश पहुंचे तो सेल्समैन मनोज लघुशंका के लिए ठेके से थोड़ी दूर गया हुआ था। बदमाशों ने ठेके की तरफ दो फायर किए और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बदमाशों ने दोनों जगह चिल्ला कर धमकी दी कि ठेकेदार को बोल देना ठेका चलाना है तो 30 प्रतिशत हिस्सा देना पड़ेगा। अगर हिस्सा नहीं दिया तो उसे जान से मार दिया जाएगा। आगजनी के चलते गांव कटवाल के ठेके में लाखों रुपये का नुकसान हुआ जबकि आंवली में फ्रिज जल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker