हरियाणा

फतेहाबाद: उदयपुर घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर उतरी

फतेहाबाद, 29 जून । राजस्थान के उदयपुर में टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, टेलरिंग यूनियन सहित कई हिंदू संगठनों के सदस्यों व आम लोगों ने बुधवार को फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन कर इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका।

हिंदू संगठनों के सदस्यों ने शहर के जवाहर चौक पर एकत्रित होकर थाना रोड होते हुए लालबत्ती चौक तक इस्लामिक आतंकवाद के पुतले के साथ रोष मार्च निकाला और इसके बाद लालबत्ती चौक पर पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक स्वामी विज्ञान प्रेमानंद, जिलाध्यक्ष श्रवण बुडिया और जिला मंत्री दीपक सरदाना भारतदीप ने कहा कि उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या आतंकवाद है, सरकार तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाकर जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए। उन्होंने कहा कि हत्यारों की सम्पति फ्रीज की जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस्लामिक आतंकवाद के नाम पर टारगेट किलिंग तत्काल बंद होनी चाहिए।

स्वामी विज्ञान प्रेमानंद ने हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि विभिन्न जातियों में बंटे हिंदू एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाएं ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में कभी ना हों। प्रदर्शन में शामिल सैंकड़ों लोगों ने मार्च के दौरान इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, पूनम गोदारा, नरेश रुखाया, राधे आकाश, रवि आहूजा, हरीश वर्मा, चन्द्र शेखर शर्मा, राजेश पराशर, यश बत्रा, सोनिया मखीजा, मोहिनी सरदाना, सीता बुडिया, इंदु शर्मा, राजकुमार सरदाना, हरदीप सिंह, मनोज नारंग, राधेश्याम, राजेन्द्र गिल्होत्रा, राम अवतार, गुलशन, रणजीत ओड, विकास खन्ना, वीरेंद्र एडवोकेट, विकास, जगदीश मोंगा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker