अंतर्राष्ट्रीय

 पाकिस्तानी अखबारों सेः अभी भी पंजाब असेंबली का मुद्दा छाया, जोड़तोड़ जारी

नई दिल्ली, 21 दिसंबर। पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने पंजाब असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर टकराव की खबरें दी हैं। असेंबली स्पीकर ने कहा है कि राज्यपाल के जरिये बुलाया गया सत्र गैरकानूनी है। उनका कहना है कि गवर्नर होटल में शौक पूरा कर लें, विधानसभा नहीं जाएंगे। गृह मंत्री राना सनाउल्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने आज विश्वास मत प्राप्त नहीं किया तो मुख्यमंत्री आवास सील कर दिया जाएगा।

पंजाब विधानसभा की स्थिति पर राजनीतिक पारा चढ़ने की खबरें देते हुए अखबारों ने बताया है कि प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ जरदारी को फोन किया है और मुस्लिम लीग क्यू के अध्यक्ष चौधरी शुजाअत से मुलाकात की है। अखबारों ने पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का एक बयान भी छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विधानसभाओं को तोड़ने से पीडीएम में खौफ होना चाहिए। हमें खौफजदा होने की जरूरत नहीं है।

सरकार के जरिये आर्थिक संकट से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की खबरें भी अखबारों ने दी हैं। 20 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घरों से काम करने को कहा गया है। रेस्टोरेंट, मार्केट, होटल रात 8 बजे तक, शादी हाल 10 बजे तक बंद करने का फैसला लिया गया है। अखबारों ने संसद के संयुक्त अधिवेशन की खबर देते हुए बताया है कि विपक्ष की गैर मौजूदगी में सवा घंटे में 10 सरकारी बिल मंजूर किए गए हैं। खैबरपख्तूनख्वा में आतंकवादी गतिविधियां रोकने के लिए स्पीकर के सामने प्रदर्शन भी किया गया है।

अखबारों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के तालिबान को अफगानिस्तान की भूमि से पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को रोके जाने के बयान को भी प्रकाशित किया है। उनका कहना है कि अफगानिस्तान के लिए यह जरूरी है कि वह अपनी जमीन को किसी भी किस्म की आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होने से रोके। अखबारों ने पाक-अफ़गानिस्तान बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग होने की खबर देते हुए बताया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में व्याप्त तनाव और समस्याओं को हल करने के लिए बातचीत की गई है। अखबारों ने अफगानिस्तान में तालिबान के जरिए महिलाओं की उच्च शिक्षा पर प्रतिबंध लगाए जाने की खबरें भी दी हैं। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से एक लेटर सरकारी और गैर सरकारी विश्वविद्यालयों को जारी किया गया है।

अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में मेरे सर की कीमत 2 करोड़ लगाई गई है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात में समय पूर्व चुनाव कराना देश हित में नहीं है। इमरान खान वेवजह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

अखबारों ने वर्ल्ड बैंक के जरिए सिंध प्रांत के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1.6 अरब के पांच प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने रूस से यूरोप जाने वाली गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने और इसकी वजह से लगने वाली आग से 3 लोगों के मरने की खबर भी दी हैं। ये सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा पाकिस्तान और भारत में तनाव दूर कराने के लिए बातचीत की बात कहे जाने को जगह दी है। अमेरिका का कहना है कि अगर उन्हें कहा गया तो वह कश्मीर पर बातचीत के लिए सहयोग करने को तैयार हैं। हमारे संबंध किसी से भी कम नहीं। दोनों देशों के विरोधाभासों को दूर करने के लिए भूमिका अदा कर सकते हैं।

रोजनामा खबरें ने जम्मू कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों के जरिये जिला शोपियां में तीन युवकों के एक मुठभेड़ में मारे जाने की खबर दी है। अखबार ने बताया है कि मंगलवार को भारतीय सेना ने बड़ी तादाद में इस इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। उसी दौरान एक मुठभेड़ में इन युवकों को मार गिराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker