हरियाणा

गुरुग्राम: स्कूल, चौपाल, शमशान घाट…हर जगह हरियाली करने पहुंचे डेरा प्रेमी

-डेरा सच्चा सौदा की संगत ने जिलाभर में किया पौधारोपण

-गुरू जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देश-विदेश में चलाया गया अभियान

गुरुग्राम, 14 अगस्त। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए मानवता भलाई के 142 कार्यों में से एक कार्य नेचर कैंपेन भी है। इसके तहत प्रकृति संरक्षण के लिए संगत काम करती है। गुरूजी संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के जन्मदिवस 15 अगस्त के पूर्व दिवस पर रविवार को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने व्यापक पैमाने जिले में इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण किया गया।

जिलाभर में ब्लॉक अनुसार संगत ने पौधे लगाए और उनकी देखरेख का जिम्मा भी लिया। पौधारोपण की शुरुआत पर समाज के अग्रणी व्यक्तियों को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया, जिन्होंने डेरा के इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। जिलाभर में साध-संगत ने 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य था, जिसे दोपहर तक पूरा कर लिया गया। जिला में ब्लॉक अनुसार संगत पौधारोपण करने पहुंची। मानेसर ब्लॉक की ओर से भी पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। ब्लॉक का मुख्य कार्यक्रम पातली गांव में आयोजित किया गया। गांव के सचिवालय में अतिथियों जिला परिषद के उप-चेयरमैन संजीव यादव, गांव पातली के नम्बरदार हरिकिशन प्रजापति, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर धनखड़, हाजीपुर गांव के सरपंच धर्मपाल का ब्लॉक भंगीदास कृष्ण इंसा, 25 मेंबर रामखिलाड़ी, 15 मेंबर सतबीर, देवकरण, जगदीश और चांदकिशोर ने स्वागत किया। इसके बाद गांव के शमशान घाट में त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ग्रीन एस. सेवादार रामअवतार इंसा, विजय इंसा सेवानिवृत थानेदार, राजेश इंसा, लता इंसा समेत काफी संख्या में संगत ने पौधारोपण अभियान को सफल बनाया।

गुरुग्राम-सोहना की संगत ने नूंह बॉर्डर पर लगाए पौधे

गुरुग्राम और सोहना ब्लॉक की ओर से मिलकर नूंह बॉर्डर पर पौधारोपण किया गया, जहां के अस्पताल से एसएमओ डा. गोबिंद शरण ने को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। स्वयं पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत करते हुए डा. गोबिंद शरण ने साध-संगत के सेवा कार्यों की खूब सराहना की। इस अवसर पर गुरुग्राम ब्लॉक भंगीदास श्याम सुंदर इंसा, सोहना ब्लॉक भंगीदास मुकेश इंसा के अलावा राजेंद्र सिरोही, मुरलीधर, मांगेराम, विजय, सुधीर, बलिंद्र, अरुण सैनी, प्रदीप गाबा, इंद्रजीत, कृष्ण यादव, विनोद इंसा, महेंद्र मेहरा, देवेंद्र शर्मा, सुजान बहनें सुदेश, बबीता, बिमला समेत काफी संगत मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker