उत्तर प्रदेश

विद्या भारती के त्रिदिवसीय अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का समापन

प्रयागराज, 13 नवम्बर । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के मध्य सम्पन्न हुआ। ओवरऑल चैम्पियनशिप का पुरस्कार उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार, झारखंड) ने हासिल किया।

दूसरे स्थान पर पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा तीसरे स्थान पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश रहा। उक्त प्रतियोगिता में कुल 11 क्षेत्र शामिल हुए थे। जिसमें उत्तर क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व, पूर्व, पूर्वोत्तर, राजस्थान, पश्चिम, मध्य क्षेत्र, दक्षिण मध्य एवं दक्षिण क्षेत्र थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में भारतीय संस्कृति का दर्शन होता है। आज का यह सांस्कृतिक कार्यक्रम उसी में रचा बसा हुआ था। यह बड़े प्रसन्नता की बात है और वह संस्कृति बच्चों के संस्कार में भी दिखाई देती है। अध्यक्षीय आशीर्वचन में विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में शिक्षा की एक प्रणाली है और शिक्षा में जो संस्कार दिखाई देता है, वह विद्या भारती के विद्यालयों में ही दिखाई देता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों ने कजरी, उसके बाद बालिका विद्या मंदिर मंफोर्डगंज की बहनों ने किसान नृत्य प्रस्तुत करके भाव विभोर कर दिया। ज्वाला देवी विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पुलवामा नाटक प्रस्तुत कर सब को रोमांचित कर दिया। विद्या मंदिर गंगापुरी की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया। माधव ज्ञान केंद्र नैनी की छात्राओं ने भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत करके अपनी माटी की सोंधी सुगंध का एहसास कराया। कार्यक्रम के अंत में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण 9 भाषाओं हिंदी, पंजाबी, डोगरी, कश्मीरी, भोजपुरी, असमी, गुजराती, बंगाली एवं राजस्थानी भाषाओं के गीत प्रस्तुत करके विविधता में एकता का एहसास कराया।

पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल एवं अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बी.के. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधायक फूलपुर प्रवीण पटेल एवं विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, राष्ट्रीय महामंत्री विद्या भारती अवनीश भटनागर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती गोविंद चंद्र महंत एवं अध्यक्ष विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान डॉ ललित बिहारी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया।

आयोजन के मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर देश भर से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, संरक्षक शिक्षकों सहित क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, काशी प्रांत के संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, सहसंयोजक युगल किशोर मिश्र, सर्वव्यवस्था प्रमुख बांकेबिहारी पांडे, मोहनजी टंडन क्षेत्रीय, शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, राजकुमार सिंह, डॉ रघुराज सिंह, चिंतामणि सिंह, डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, विक्रम बहादुर सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, मीना श्रीवास्तव, वागीश मिश्र, सतीश सिंह, जगदीश सिंह सहित विद्या भारती से संबद्ध समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, आचार्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker